कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे दुनिया पर भारी, 94000 से ज्यादा कोविड-19 के केस, 7 हजार से अधिक लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Updated: April 11, 2020 07:13 IST2020-04-11T07:13:27+5:302020-04-11T07:13:27+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले करीब 17 लाख हो गए हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर के 209 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 1,697,848 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 102,696 लोगों की मौत हो चुकी है.

coronavirus 17 lakh cases worldwide 1 lakh new cases and 7012 new deaths in 24 hours | कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे दुनिया पर भारी, 94000 से ज्यादा कोविड-19 के केस, 7 हजार से अधिक लोगों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsब्राजील और तुर्की में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचाभारत में कोरोना वायरस के मामले 7 हजार पार पहुंच गए हैं और यहां करीब 236 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दुनिया भर में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है और रिकॉर्ड 94,154 नए केस दर्ज किए गए हैं। नए केस के मामले में अमेरिका एक बार सिर्फ टॉप पर रहा है, यहां 33 हजार ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से 7,012 मौतें भी हो गयी हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 2038 मौतें हुई हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस का टूटा कहर

सबसे बुरी स्थिति अमेरिका की है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 2038 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 18 हजार पार चला गया है।

इंग्लैंड में करीब 9 हजार लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर पिछले तीन दिनों से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा इंग्लैंड में बरपा है। बीते 24 घंटे में इंग्लैंड को 980 लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,958 पहुंच गया है।

स्पेन में 17 दिनों में पहली बार मृतकों की संख्या सबसे कम रही

स्पेन में 17 दिनों में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में सर्वाधिक कमी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 605 रहा। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्पेन में अब मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 16081 पहुंच गई है। यह देश दुनिया में कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में एक है। वहीं, स्पेन में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 158,273 हो गये हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका502,31818,725
स्पेन158,27316,081
इटली147,57718,849
फ्रांस124,86913,197
जर्मनी122,1712,767
चीन81,9533,339
इंग्लैंड73,7588,958
ईरान68,1924,232
तुर्की47,0291,006
बेल्जियम26,6673,019

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 7,000 पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,000 के आंकड़े को पार कर गये और इस महामारी से अब तक कुल 236 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हालात का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पंजाब दूसरा राज्य हो गया। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिये बढ़ाये जाने के संकेतों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिनों के लॉकडाउन पर राज्य सरकारों से उनके सुझाव मांगे हैं।  

पाकिस्तान ने घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास तेज करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,695 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक अबतक 54,706 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 2,478 लोगों की जांच गत 24 घंटे में हुई है। मंत्रालय ने बताया कि अबतक 727 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 66 लोगों की मौत हुई हैं और 45 की हालत गंभीर है।

ईरान में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत

 ईरान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,232 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,972 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 68,192 हो गई है।

Web Title: coronavirus 17 lakh cases worldwide 1 lakh new cases and 7012 new deaths in 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे