पेरिसः दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 15,419 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों से एएफपी द्वारा की गई गणना के अनुसार दुनिया में इस घातक महामारी के चलते अब तक कुल 15,419 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में सबसे ज्यादा 5,476 मौत हुई हैं, जबकि चीन में 3,270 लोगों की जान गई है। वहीं, स्पेन में इस विषाणु ने 2,182 लोगों की जान ले ली है। इस महामारी के आधिकारिक रूप से घोषित 1,72,238 मामलों में से पिछले 24 घंटे में 1,395 लोगों की मौत हुई है। यूरोप में अब यह विषाणु सर्वाधिक तेज गति से फैल रहा है।
स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 462 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,182 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले जारी आंकड़ों की तुलना में मृत्यु दर में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्पेन में कोविड-19 के मामलों की संख्या 33,089 हो गई है।
यह देश चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित है। देशभर में 14 मार्च को लॉकडाउन लागू करने के बावजूद स्पेन में मौत और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि देश ने संक्रमण की जांच करने की अपनी क्षमता में इज़ाफा किया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लॉकडाउन को पहले दो हफ्तों के लिए लागू किया गया था, लेकिन इसे अब 11 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
करीब साढ़े चार करोड़ की आबादी वाले स्पेन में स्वास्थ्य प्रणाली ढहने के मुहाने पर है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका राजधानी मैड्रिड है जहां 10,575 मामले आएं हैं और 1,263 लोगों की मौत हुई है, जो देश भर में हुई मौतों का 58 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन समन्वयक फर्नांडो साइमन ने बताया कि करीब 3,910 स्वास्थ्य कर्मी इस घातक वायरस से संक्रमित हुए हैं।
ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1,812 पहुंची
ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही देश में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,812 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोचे जहांपौर ने कहा कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 1411 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,049 हो गयी।
प्रवक्ता ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामलों का प्रांतवार ब्योरा नहीं देंगे लेकिन हाल के दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े उपलब्ध कराये हैं, उससे संकेत मिलता है कि ईरान के खासकर उत्तरी एवं मध्य क्षेत्रों में इस वायरस से स्थिति बहुत बिगड़ गयी है। प्रवक्ता ने प्रशासन का यह आह्वान दोहराया कि इस विषाणु पर काबू पाने तक लोग अपने घरों में ही रहें। प्रशासन ने ईरान में कोई यात्रा पाबंदी या लॉकडाउन नहीं लगाया है जहां तीन अप्रैल तक नवरोज की छुट्टी है।