खाद्य संकट की समस्या और भयावह, कोरोना ने हालात खराब किया, रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 55 देशों में 13.5 करोड़ लोग संकट में थे

By भाषा | Updated: April 21, 2020 20:01 IST2020-04-21T19:59:24+5:302020-04-21T20:01:32+5:30

कोरोना वायरस विश्व में संकट बनता जा रहा है। अब तक इस महामारी से 171,843 लाख लोग मर चुके हैं। इस संकट के कारण दुनिया भर में 2,505,367 लोग मरीज बन गए हैं। रिपोर्ट ेमें कहा जा रहा है कि अब दुनिया में खाद्य असुरक्षा का मामला बढ़ रहा है।

Corona virus situation food crisis worsen world according report 135 million people crisis 55 countries last year | खाद्य संकट की समस्या और भयावह, कोरोना ने हालात खराब किया, रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 55 देशों में 13.5 करोड़ लोग संकट में थे

रिपोर्ट में कहा गया है कि 13.5 करोड़ लोग पहले से खाद्य असुरक्षा की स्थिति में थे। (file photo)

Highlightsलोगों पर महामारी के चलते स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक झटके की मार सबसे अधिक पड़ेगी।ऐसे में कोविड-19 महामारी की वजह से इन लोगों की स्थिति और चिंताजनक होगी।

पेरिसः दुनिया में पिछले साल से ही खाद्य असुरक्षा बढ़ रही थी और अब कोरोना वायरस संकट के बाद स्थिति और खराब होने की आशंका है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा खाद्य संकट पर मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 55 देशों में 13.5 करोड़ लोग गंभीर खाद्य संकट या मानवीय दृष्टि से आपात स्थिति में जीवनयापन कर रहे थे। यह संख्या रिपोर्ट तैयार करने के चार साल के दौरान दो करोड़ बढ़ी है जिससे आंकड़ा इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन और विश्व खाद्य कार्यक्रम मंगलवार को यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपेंगे। रिपोर्ट में इस और पिछले साल के दौरान 50 देशों के खाद्य संकट का सामना कर रहे लोगों के आंकड़ों की तुलना की गई है। इस दौरान खाद्य संकट का सामना कर रहे लोगों की संख्या करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 12.3 करोड़ पर पहुंच गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी प्रमुख वजह विवाद, आर्थिक झटके और मौसम से जुड़े संकट मसलन सूखा आदि हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि एक और झटका लगता है तो 18.30 करोड़ और लोगों के खाद्य संकट की स्थिति में जाने का जोखिम है। इस रिपोर्ट के लिए आंकड़े जुटाने का काम कोविड-19 महामारी फैलने से पहले पूरा हो गया था।

रिपोर्ट के लेखकों ने आगाह किया है कि इस महामारी की वजह से स्थिति और चिंताजनक होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 13.5 करोड़ लोग पहले से खाद्य असुरक्षा की स्थिति में थे। ऐसे में कोविड-19 महामारी की वजह से इन लोगों की स्थिति और चिंताजनक होगी। इन लोगों पर महामारी के चलते स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक झटके की मार सबसे अधिक पड़ेगी।

Web Title: Corona virus situation food crisis worsen world according report 135 million people crisis 55 countries last year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे