कोरोना वायरस संक्रमणः चीन पर लग रहे गंभीर आरोप, गिनती के उचित मानदंड अपनाए गए होते तो 2.32 लाख मामले सामने आते

By भाषा | Updated: April 23, 2020 21:42 IST2020-04-23T21:42:02+5:302020-04-23T21:42:02+5:30

चीन पर कोरोना को लेकर लगातार आरोप लग रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी सहित कई देशों ने कहा कि चाइना ने मामले को छिपाया है। कोरोना वायरस में कुछ तो झोल किया है।

Corona virus Serious allegations against China 2.32 lakh cases proper counting criteria adopted | कोरोना वायरस संक्रमणः चीन पर लग रहे गंभीर आरोप, गिनती के उचित मानदंड अपनाए गए होते तो 2.32 लाख मामले सामने आते

चीन ने वायरस के केंद्र रहे वुहान में 17 अप्रैल को मृतकों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ाकर कुल मृतक संख्या 3869 होने की बात कही थी। (file photo)

Highlightsचीन के मुख्य भूभाग पर कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के पहले दौर में कम से कम संक्रमण के 2,32,000 मामले थे।चीन में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बुधवार को 82,798 थी और 4,632 लोगों की मौत हो चुकी है।

बीजिंगः चीन अगर कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की गिनती के लिए व्यापक मानदंड अपनाता तो फरवरी के मध्य तक वहां कोविड-19 के 2.32 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते थे जो आधिकारिक रूप से घोषित आंकड़ों से चार गुना से अधिक होते।

एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के अनुसंधानकर्ताओं ने चीन द्वारा वायरस के मामलों की गिनती के लिए अपनाए गये मानदंड पर अध्ययन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि चीन के मुख्य भूभाग पर कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के पहले दौर में कम से कम संक्रमण के 2,32,000 मामले थे।’’

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बुधवार को 82,798 थी और 4,632 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन को कोरोना वायरस के मामलों को कथित रूप से दबाने और सही से सामने नहीं लाने के मामले में अमेरिका तथा अन्य यूरोपीय देशों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

चीन ने वायरस के केंद्र रहे वुहान में 17 अप्रैल को मृतकों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ाकर कुल मृतक संख्या 3869 होने की बात कही थी। पत्रिका ‘द लांसेट’ में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि चीन में जो इस महीने संशोधित मानदंड अपनाया गया उसे पूरी अवधि के लिए लागू किया जाए तो 20 फरवरी तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 55 हजार के आधिकारिक आंकड़े के बजाय 2,32,000 होती। 

Web Title: Corona virus Serious allegations against China 2.32 lakh cases proper counting criteria adopted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे