लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 2000 से ज्यादा मौतें, रूस के PM हुए संक्रमित, चीन टॉप-10 देशों से बाहर

By निखिल वर्मा | Updated: May 1, 2020 10:06 IST

कोरोना वायरस से सिर्फ अमेरिका और यूरोपीय देशों में करीब दो लाख लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 63 हजार पार पहुंच गई है जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से सिर्फ अमेरिका और यूरोपीय देशों में करीब दो लाख लोगों की मौत हुई है.भारत में अब तक कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा सामने आए हैं और 1147 लोगों की मौत हुई है

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 33 लाख पार कर गई है। कोविड-19 के संक्रमण से 234000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या करीब 11 लाख तक पहुंच गई हैं। अमेरिकी और यूरोपीय देशों के अलावा, ब्राजील, तुर्की और रूस में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। चीन टॉप 10 देशों की सूची से बाहर हो गया है और उसकी जगह ब्राजील ने ली है।

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है। गुरुवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई। अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कम से कम 63,861 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 11 लाख मामले सामने आए हैं।

रूस के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने कहा है कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं रूस में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी। रूस में इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गयी। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि हर किसी की जांच नहीं करायी जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। 

ब्राजील ने चीन को छोड़ा पीछे

चीन जहां कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी वह अब टॉप 10 देशों की सूची से बाहर हो गया है। पिछले कुछ दिनों में रूस और ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। रूस नौवें नंबर पर जबकि ब्राजील ने चीन को पीछे छोड़ 10वें नंबर पर आ गया है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस के 87 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

करीब 50 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 20.31 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 10.42 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 50944 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 35 हजार पार

कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 35043 पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत दर्ज की गई है। शुक्रवार को मरीजों की संख्या में 2,038 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8889 मरीज ठीक हो चुके हैं।  25007 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पाक में कोविड-19 के मामले 15,759, अब तक 346 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 15,759 पहुंच गई, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 346 हो गया है। देश में पिछले चौबीस घंटे में 874 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बताया कि पंजाब, बलूचिस्तान तथा अन्य प्रांतों में 19 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मृतकों की संख्या 346 हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पंजाब में 6,061, सिंध में 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,313, बलूचिस्तान में 978, गिलगित-बाल्टिस्तान में 333, इस्लामाबाद में 313 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले दर्ज किए गए। अब तक 4,052 मरीज ठीक हो गए हैं और 11,361 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम से कम 153 मरीजों की हालत गंभीर है। 

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण मामले में तेज वृद्धि

दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण में सर्वाधिक दैनिक वृद्धि हुई और वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार चली गई। यह ऐसे समय हुआ जब महीने भर से जारी लॉकडाउन में एक ही दिन बाद धीरे धीरे ढ़ील दी जाने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखिजे ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में 73 फीसद की दैनिक वृद्धि हुई है और 354 नये मरीजों के साथ ही देश में इस महामारी के मामले 5,350 हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 10 मरीजों की मौत भी हुई जिससे देश में इस महामारी के चलते जान गंवाने वलों की संख्या 103 हो गयी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तानसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियारूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?