अमेरिकी नॉवेल में कोरोना वायरस का जिक्र: कहीं ये चीन के षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं? जैविक हथियार होने का शक, उठे सवाल

By स्वाति सिंह | Updated: February 18, 2020 08:28 IST2020-02-18T08:28:51+5:302020-02-18T08:28:51+5:30

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने किया नॉवेल का जिक्र कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चीन से दुनिया के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के मामलों को लेकर चल रही कॉस्पिरेसी थियरीज से मिलती-जुलती बात का दावा किया है। पार्टी के प्रवक्ता ने 'द आइज ऑफ डार्कनेस' नाम के थ्रिलर नॉवेल का जिक्र किया है।

Corona virus mentioned in American Novel: Is it part of China's conspiracy? Suspicion of being a biological weapon, questions arose | अमेरिकी नॉवेल में कोरोना वायरस का जिक्र: कहीं ये चीन के षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं? जैविक हथियार होने का शक, उठे सवाल

चीनी राज्य हूबेई की राजधानी वुहान कोविड 19 वायरस के प्रसार का केंद्र बना हुआ है।

Highlightsकोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी लेखक के उपन्यास की चर्चा सोशल मीडिया में जोरों पर है। सोशल मीडिया में कोविड19 को जैविक हथियार के रूप में भी बताया जा रहा है।

चीन के हुबेई प्रांत से चलकर 25 देशों तक पांव पसार चुके कोरोना वायरस को लेकर चल रही कॉस्पिरेसी थियरीज (षड्यंत्रकारी वाद) के बीच एक अमेरिकी लेखक के उपन्यास की चर्चा सोशल मीडिया में जोरों पर है। डीन कूंट्ज की लिखी थ्रिलर नॉवेल 'द आइज ऑफ डार्कनेस' में कोरोना से मिलते जुलते वायरस का जिक्र है।

इन थियरीज में दबे-छिपे कहा जा रहा है कि चीन के वुहान से फैला यह वायरस शहर की किसी लैब के जरिए लोगों में फैलना शुरू हुआ है। सोशल मीडिया में कोविड19 को जैविक हथियार के रूप में भी बताया जा रहा है। चीनी राज्य हूबेई की राजधानी वुहान कोविड 19 वायरस के प्रसार का केंद्र बना हुआ है। अब तक इस वायरस से 1665 लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी हजारों लोग इससे पीडि़त हैं।

चीन से बाहर भी कई लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। ट्विटर पर यूजर्स ने कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जिसमें किताब में जिस वायरस का जिक्र है उसमें और वुहान से फैले वायरस में समानताएं बताई गई हैं। जैविक हथियार वुहान-400 1981 में प्रकाशित बेस्ट सेलिंग नॉवेल रह चुके 'द आइज ऑफ डार्कनेस' में एक चीनी मिलिट्री लैब की कहानी बताई गई है, जो कि अपने जैविक हथियार कार्यक्र म के तहत एक वायरस का निर्माण करती है।

नेस की किताब में लिखा है, ''वे इस सामग्री को वुहान-400 कहते हैं क्योंकि इसे वुहान शहर के बाहर उनकी आरडीएनए लैब में बनाया गया है और यह उस रिसर्च सेंटर में बना मानव निर्मित सूक्ष्मजीवों का चार सौवां भाग है।'' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट में यूजर्स लिख रहे हैं, ''क्या कोरोना वायरस चीनियों द्वारा तैयार किया हुआ एक जैविक हथियार वुहान-400 है?

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने किया नॉवेल का जिक्र कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चीन से दुनिया के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के मामलों को लेकर चल रही कॉस्पिरेसी थियरीज से मिलती-जुलती बात का दावा किया है। पार्टी के प्रवक्ता ने 'द आइज ऑफ डार्कनेस' नाम के थ्रिलर नॉवेल का जिक्र किया है।

Web Title: Corona virus mentioned in American Novel: Is it part of China's conspiracy? Suspicion of being a biological weapon, questions arose

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे