कोविड-19ः ट्रंप प्रशासन को झटका, मेलिंडा गेट्स ने दिया “डी-माइनस ग्रेड”, अमेरिका में बेरोजगारी दर अप्रैल में 14.7 प्रतिशत पर

By भाषा | Updated: May 8, 2020 20:40 IST2020-05-08T20:40:40+5:302020-05-08T20:40:40+5:30

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में सबसे अधिक लोग मरे हैं। यूएस में मरने वाले की संख्या बढ़कर 77059 है। इस देश में कुल केस बढ़कर 1295101 है। अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय आलोचना के केंद्र बिंदु में हैं।

Corona virus Melinda Gates gives Trump administration 'D-minus' response US unemployment rate at 14.7 percent in April | कोविड-19ः ट्रंप प्रशासन को झटका, मेलिंडा गेट्स ने दिया “डी-माइनस ग्रेड”, अमेरिका में बेरोजगारी दर अप्रैल में 14.7 प्रतिशत पर

अभी तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया में और अधिक काम किए जाने की आवश्यकता है। (file photo)

Highlightsअमेरिका में अब तक बारह लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और 76,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।अफ्रीका में अभी शुरुआत हुई है। आप वहां इससे अधिक भोजन की कमी और स्वास्थ्य समस्याएं देखने वाले हैं।

वाशिंगटनः अमेरिका में सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली मेलिंडा गेट्स ने कोविड-19 से उपजी स्थिति से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जम कर आलोचना करते हुए उसे ‘‘डी-माइनस” ग्रेड दिया।

उन्होंने अमेरिका में महामारी को फैलने से रोकने के वास्ते अधिक से अधिक लोगों की जांच करने और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने पर बल दिया है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक बारह लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और 76,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी मीडिया प्रकाशन पॉलिटिको में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स (55) ने महामारी से लड़ने के वास्ते अमेरिका के पचास राज्यों के गवर्नरों द्वारा अपने राज्यों में उठाए जा रहे अलग-अलग कदमों पर चिंता जाहिर की और कहा कि इन प्रयासों में उच्च स्तरीय समन्वय की आवश्यकता है। खबर के अनुसार गेट्स ने घातक विषाणु को फैलने से रोकने के लिए एक समेकित राष्ट्रीय योजना के अभाव पर ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लिया और उन्हें “डी-माइनस” ग्रेड दिया।

गेट्स ने कहा कि संक्रमण की जांच और टीका विकसित करने के लिए और अधिक धन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “अगर हमें अन्य देशों का उदाहरण ही लेना है तो जर्मनी से सीखना चाहिए और जांच करनी चाहिए।” पॉलिटिको को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “हमें पहले स्वास्थ्य कर्मियों की जांच करनी चाहिए और उसके बाद कमजोर लोगों की । हमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश करनी चाहिए। हमें सुरक्षा और स्वास्थ्य के उपायों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे स्थानों को खोलने के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए। लेकिन हमारे प्रयासों में समन्वय की कमी है। अमेरिका में यही सत्य है।”

गेट्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की ओर से प्रतिक्रिया की कमी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “अफ्रीका में अभी शुरुआत हुई है। आप वहां इससे अधिक भोजन की कमी और स्वास्थ्य समस्याएं देखने वाले हैं।” उन्होंने कहा, “और जब वहां यह सब होगा तो इसका प्रभाव यूरोप और अमेरिका पर भी पड़ेगा। अभी तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया में और अधिक काम किए जाने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका की प्रतिक्रिया नगण्य रही है।” 

महामंदी के बाद सबसे ऊंचा स्तर

अमेरिका में अप्रैल माह में बेरोजगारी की दर 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह महामंदी के बाद अमेरिका में बेरोजगारी की दर का सबसे ऊंचा स्तर है। माह के दौरान अमेरिका में 2.05 करोड़ लोग बेरोजगार हुए। यह एक माह में नौकरियों में कमी का नया रिकॉर्ड है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को कितनी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है।

आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कारोबार बंद होने से लगभग सभी उद्योगों में लोग बेरोजगार हुए है। इससे 11 साल पहले आई मंदी से उबरते हुए अमेरिका ने रोजगार वृद्धि के मोर्चे पर जो भी लाभ अर्जित किया था, वह उसने एक माह में गंवा दिया है।

अमेरिका में रोजगार बाजार में काफी तेजी से गिरावट आई है। फरवरी में यहां बेरोजगारी दर पांच दशक के निचले स्तर 3.5 प्रतिशत थी। नियोक्ताओं ने रिकॉर्ड 113 माह तक रोजगार जोड़े थे। मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी की दर 4.4 प्रतिशत थी। सरकार की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल में नौकरी गंवाने वाले ऐसे लोग जिन्होंने नई नौकरी की तलाश नहीं की है उन्हें बेरोजगारी के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।

Web Title: Corona virus Melinda Gates gives Trump administration 'D-minus' response US unemployment rate at 14.7 percent in April

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे