Coronavirus Cases: कोरोना कहर से पाकिस्तान बेहाल, कुल केस 32,081, मरने वाले की संख्या 706, घरेलू उड़ान सेवा 13 मई तक निलंबित

By भाषा | Published: May 12, 2020 03:38 PM2020-05-12T15:38:20+5:302020-05-12T15:38:20+5:30

पाकिस्तान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश भर में मरने वाले की संख्या बढ़कर 706 है। वहीं कोरोना का कुल केस बढ़कर 32,081 हो गए हैं। पाकिस्तान ने घरेलू उड़ान 13 मई तक निलंबित कर दिया है।

Corona virus lockdown pakistan total cases 32,081, death toll 706, domestic flight service suspended May 13 | Coronavirus Cases: कोरोना कहर से पाकिस्तान बेहाल, कुल केस 32,081, मरने वाले की संख्या 706, घरेलू उड़ान सेवा 13 मई तक निलंबित

पाकिस्तान ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए घरेलू उड़ान सेवा 13 मई तक के लिए निलंबित कर दी है। (file photo)

Highlightsअभी तक कुल 8,555 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। प्राधिकारियों ने कुल 305,851 जांच की है।मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 706 हो गई।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,140 के नए मामले सामने आये हैं, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,081 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पंजाब में 11,869 मामले, सिंध 1,2017, खैबर-पख्तूनख्वा 4,875, बलूचिस्तान 2,061, इस्लामाबाद 716, गिलगित-बाल्टिस्तान 457 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 86 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 39 मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 706 हो गई। अभी तक कुल 8,555 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। प्राधिकारियों ने कुल 305,851 जांच की है।

पाकिस्तान ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए घरेलू उड़ान सेवा 13 मई तक के लिए निलंबित कर दी है। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (पीसीएए) ने उड़ानों पर प्रतिबंध बुधवार तक बढ़ा दिया है। इससे पहले यह प्रतिबंध 10 मई तक था।

पीसीएए ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान सरकार के फैसले के अनुसार घरेलू उड़ानों के परिचालन के निलंबन की अवधि बुधवार, 13 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। उड़ानों के निलंबन संबंधी बाकी प्रावधान पहले की तरह लागू रहेंगे।” पाकिस्तान ने कहा कि वह “स्मार्ट लॉकडाउन” लागू करने के लिये कोरोना वायरस के हॉटस्पाट की पहचान तकनीक के इस्तेमाल से करेगा।

योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि लॉकडाउन में रियायत दी गई है क्योंकि इससे कम आय वर्ग के लोगों पर बेहद बुरे प्रभाव सामने आ रहे थे लेकिन आगाह किया कि इसका यह मतलब नहीं कि “सभी ऐहतियाती कदम वापस ले लिये गए हैं।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 के हॉटस्पाट की पहचान के लिये आंकड़े इकट्ठा करने के लिये और “स्मार्ट लॉकडाउन” लागू करने के लिये तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

उमर ने कहा कि आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और देश भर के सभी अस्पतालों से कहा जाएगा कि वे एक वेब पोर्टल बनाने के लिये आंकड़े उपलब्ध कराएं जिससे एक ही जगह कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक ऐप विकसित किया है जिससे लोगों को पास के उन अस्पतालों के बारे में जानकारी मिल सकेगी जहां बिस्तर खाली हैं और वेंटिलेटर उपलब्ध है। लोगों से सभी ऐहतियात बरतने का अनुरोध करते हुए उमर ने कहा कि वायरस का प्रकोप रोकने के लिये हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐहतियात बरते।

 

 

 

Web Title: Corona virus lockdown pakistan total cases 32,081, death toll 706, domestic flight service suspended May 13

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे