पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 100 से अधिक मौत

By भाषा | Published: June 9, 2020 01:56 PM2020-06-09T13:56:04+5:302020-06-09T13:58:15+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 72 लाख पार हो गई है. कोविड-19 की वजह से अब तक 4 लाख आठ हजार लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases increased rapidly in Pakistan, cases exceed 1 lakh 100 deaths in last 24 hours | पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 100 से अधिक मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अभी 71 हजार केस एक्टिव हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में पाकिस्तान 15वें नंबर पर पहुंच गया है.पाकिस्तान में अब तक 35088 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका हैभारत कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गया है

पाकिस्तान में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई। पाक में संक्रमण के 4,646 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को संक्रमण के कारण 105 मौतें हुई, जिसके साथ मृतकों की कुल संख्या 2,172 हो गई। मंत्रालय ने यह भी बताया कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोनाा वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से उबर चुके हैं। उसने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,646 नए मरीजों का पता चलने से रोगियों की कुल संख्या 1,08,317 हो गई है।

देश के पंजाब प्रांत में अब तक 40,819 मामले, सिंध में 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,006, बलूचिस्तान में 6,788, इस्लामाबाद में 5,785, गिलगित-बाल्तिस्तान में 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 412 मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,620 परीक्षण किए। पूरे देश में अब तक 7,30,453 परीक्षण किए गए हैं।

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है। मरियम की मां और पीएमएल-एन की सांसद ताहिरा औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है। मां और बेटी दोनों ने खुद को सबसे अलग कर लिया है और पृथकवास में चली गई हैं। 

भारत में भी कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार

 देश में सोमवार को लगातार सातवें दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 9,987 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 266598 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7466 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में सोमवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 266 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 129917 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 129214 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। 

Web Title: Corona virus cases increased rapidly in Pakistan, cases exceed 1 lakh 100 deaths in last 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे