लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: भारत में कोविड-19 के मामले 10 हजार पार, जानें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका का हाल

By निखिल वर्मा | Updated: April 14, 2020 13:40 IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 19 लाख से ज्यादा हो गए हैं, जबकि एक लाख उन्नीस हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर के 210 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 19, 29,219 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 1, 19,758 लोगों की मौत हो चुकी है.

Open in App
ठळक मुद्देएशिया के सबसे प्रभावित देशों में चीन, ईरान, तुर्की, इजराइल, दक्षिण कोरिया के बाद भारत का नंबर आता है.एशियाई देशों में उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसके देश में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है

दुनिया भर के 210 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस की शुरुआत एशियाई देश चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से दिसंबर 2019 में शुरू हुई थी। हालांकि कोविड-19 महामारी ने एशिया से ज्यादा यूरोप में तबाही मचाई है। सिर्फ एशिया की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस के 3.11 लाख केस सामने आए हैं जिससे 11,366 मौतें हुई हैं। इनमें से आधे से ज्यादा केस और मौत चीन और ईरान में हुई है। इन दो देशों में कोरोना वायरस के 1.55 लाख केस मिले हैं जबकि इस वायरस के संक्रमण से 7926 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार से ऊपर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 339 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,363 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 8988 लोग संक्रमित हैं, 1035 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में केसों की संख्या को बढ़ते हुए मामलों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई 2020 कर दिया है।

 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामले 5700 पार

पाकिस्तान सरकार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5716 हो गयी। कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 96 हो गयी। मंत्रालय ने कहा कहा कि 1378 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन 55 लोगों की हालत गंभीर बनी हुयी है। 

पाकिस्तान ने भारत के साथ लगती बाघा सीमा को बंद रखने की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाने का भी ऐलान किया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से सीमा 29 अप्रैल तक बंद रहेगी। करतारपुर गलियारा 24 अप्रैल तक बंद रहेगा। मंत्रालय ने साथ ही अफगानिस्तान और ईरान के साथ लगती सरहद को भी 26 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है।

बांग्लादेश में अब तक आए 803 मामले

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अब तक 803 मामले मिल चुके हैं। कोरोना वायरस से यहां सिर्फ 39 लोगों की मौत हुई है जबकि 42 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

अफगानिस्तान में 21 लोगों की मौत

अफगान में कोरोना वायरस से अब तक 665 लोग संक्रमित हुए हैं। यहां 612 एक्टिव केस है जबकि 32 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।

श्रीलंका में सिर्फ 218 मामले 

पड़ोसी देश श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 218 केस मिले हैं। यहां पर 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 57 लोगों की रिकवरी हुई है। 

नेपाल में 14 और भूटान में 5 केस

भारत के पड़ोसी मुल्कों में नेपाल और भूटान में सबसे कम केस सामने आए हैं। नेपाल और भूटान में कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनइंडियापाकिस्तानबांग्लादेशनेपालश्रीलंकाअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका