एशिया, यूरोप में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, WHO ने दी चेतावनी; जानें 10 बड़ी बातें
By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2022 10:07 IST2022-03-20T10:07:52+5:302022-03-20T10:07:52+5:30
Coronavirus: भारत में फिलहाल कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि कई देशों में इस संंक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। चीन इस समय बुरी तरह इससे प्रभावित है।

एशिया, यूरोप में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में खासकर मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है, जिसे लेकर भारत भी सतर्क हो गया है। चीन इन दिनों अत्यधिक संक्रामक 'स्टील्थ ओमाीक्रोन वेरिएंट' की चपेट में है। इसी सप्ताह चीन में जनवरी 2021 के बाद कोरोना से पहली मौत हुई।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस ने भी इसी सप्ताह आगाह किया कि महामारी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'हम सभी देशों से सतर्क रहने का आह्वान करते हैं। टीकाकरण, जांच जारी रखें। कुछ देशों में कम जांच के बावजूद ज्यादा मामले आ रहे हैं।'
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच 10 बड़े अपडेट
1. चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में कोरोनो वायरस संक्रमण में वृद्धि के बीच डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट एशिया में अभी भी सबसे ज्यादा हावी है।
2. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दो कोविड -19 मौतों की सूचना दी है। जनवरी 2021 के बाद से चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में पहली बार वृद्धि हुई है। चीन ने साल 2021 में केवल दो कोविड की मौत की सूचना दी थी, जिनमें से आखिरी 25 जनवरी को हुई थी।
3. सिंगापुर ने शनिवार को 10,244 नए मामले दर्ज किए। इससे कुल मामले 1,007,158 हो गए। शनिवार को तीन मौतें भी हुईं, जिससे यहां कुल मृतकों की संख्या 1194 हो गई।
4. हांगकांग में शनिवार को 16,597 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले ये आंकड़ा 20,000 से अधिक था।
5. इंग्लैंड इस बीट अपने चौथे कोरोना वायरस वैक्सीन डोज देना शुरू कर देगा। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, चौथा डोज या दूसरा बूस्टर खुराक 75 साल से अधिक आयु के लोगों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को दिया जाएगा।
6. बड़े पैमाने पर ओमीक्रोन संस्करण के कारण पूरे ब्रिटेन में मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि 20 में से 1 शख्स वर्तमान में संक्रमित है। ब्रिटेन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां कोरोना महामारी का व्यापक असर देखा गया। अभी तक 163,000 से अधिक लोग इस बीमारी से ब्रिटेन में मर चुके हैं।
7. डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को अपने नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों में मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि कोविड -19 महामारी के अंत के लिए अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। इससे पहले WHO ने कहा था कि इस साल महामारी का तीव्र चरण समाप्त हो सकता है।
8. यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने शुक्रवार को कहा कि अन्य यूरोपीय देशों को कोरोना प्रकोप से बचने के लिए यूक्रेन से पहुंच रहे शरणार्थियों के लिए मुफ्त कोविड -19 टेस्ट की सुविधा दी जानी चाहिए। अब तक अनुमान के अनुसार तीस लाख से अधिक लोग युद्धग्रस्त यूक्रेन से भागे हैं।
9. भारत में फिलहाल राहत की बात है कि मामले घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 2000 से भी कम नए मामले सामने आए हैं। 1761 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं और 127 मौतें और हुई हैं।
10. डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया भर में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के मामलों में 17 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।