‘सीओपी 26 हमारी आखिरी सर्वश्रेष्ठ उम्मीद : आलोक शर्मा

By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:56 IST2021-10-31T21:56:41+5:302021-10-31T21:56:41+5:30

'COP 26 our last best hope': Alok Sharma | ‘सीओपी 26 हमारी आखिरी सर्वश्रेष्ठ उम्मीद : आलोक शर्मा

‘सीओपी 26 हमारी आखिरी सर्वश्रेष्ठ उम्मीद : आलोक शर्मा

(अदिति खन्ना)

ग्लासगो,31 अक्टूबर पक्षकारों के 26 वें सम्मेलन (सीओपी26) के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने रविवार को कहा कि यह सम्मेलन पेरिस समझौता लागू करने के लिए ‘‘हमारी आखिरी सर्वश्रेष्ठ उम्मीद’’ है। उन्होंने यहां सम्मेलन की औपचारिक शुरूआत करते हुए यह कहा।

पेरिस समझौते ने वैश्विक तापमान में वृद्धि सीमित की है और 1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को बरकरार रखा है।

भारतीय मूल के कैबिनेट मंत्री शर्मा, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) सीओपी26 की ब्रिटेन की अध्यक्षता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने दो सप्ताह तक चलने वाले सम्मेलन में अपनी भूमिका का जिक्र किया।

उन्होंने अपने उदघाटन भाषण में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम वार्ता को आगे बढ़ा सकते हैं और महत्वाकांक्षा एवं कार्रवाई बढ़ाने के दशक की शुरूआत कर सकते हैं...लेकिन हमें जमीनी स्तर पर काम करना होगा’’

उन्होंने कहा, ‘‘छह साल पहले, पेरिस में, हम अपने साझा लक्ष्यों पर सहमत हुए थे।’’ उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने और 1.5 डिग्री सेल्सियस रखने की कोशिश के लिए 2015 के समझौते का जिक्र किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘1.5 डिग्री सेल्सियस के लक्ष्य को बरकरार रखने के लिए सीओपी26 हमारी अंतिम सर्वश्रेष्ठ उम्मीद है...यदि हम अभी कार्रवाई करते हैं और साथ मिल कर काम करते हैं तो हम अपने बेशकीमती वादे की रक्षा कर सकते हैं और पेरिस में जो कुछ वादा किया गया था, उसे ग्लासगो में पूरा करना सुनिश्चित कर सकते हैं।’’

इससे पहले, मंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ‘वर्ल्ड लीडर्स समिट’ के लिए में हिस्सा लेने आए 120 से अधिक देशों के नेताओं से अपील की कि वे धरती के लिए और भी प्रयास करें। यह शिखर सम्मेलन सोमवार और मंगलवार को होने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा उन्हें बहुत स्पष्ट संदेश है। अतीत को पीछे छोड़ कर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें और इस एक मुद्दे पर एकजुट हों, जो हमारी धरती की रक्षा कर रही है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘यह इन सभी देशों के लिए नेतृत्व दिखाने का मौका है। मैं हर देश से और अधिक योगदान चाहता हूं। ’’

दो हफ्तों के सीओपी26 सम्मेलन में करीब 200 देशों के प्रतिनिधि 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में कटौती के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व के उन नेताओं में शामिल हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक की शुरूआत में ‘वर्ल्ड लीडर्स समिट’ को संबोधित करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के पैरोकार प्रिंस चार्ल्स भी चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने सरकारों से मानवता की खातिर निजी क्षेत्र के साथ इस सिलसिले में काम करने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'COP 26 our last best hope': Alok Sharma

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे