भारत में बने टीकों की खेप अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका पहुंची

By भाषा | Updated: February 2, 2021 00:33 IST2021-02-02T00:33:04+5:302021-02-02T00:33:04+5:30

Consignment of vaccines made in India reached Algeria, South Africa | भारत में बने टीकों की खेप अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका पहुंची

भारत में बने टीकों की खेप अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका पहुंची

नयी दिल्ली, एक फरवरी भारत में बने कोविड-19 टीकों की खेप अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वैक्सीन मैत्री हैशटैग के साथ ट्वीट कर कहा, ‘‘अल्जीरिया पहुंच गया। एक विश्वसनीय साझेदारी को नयी ऊर्जा मिली।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘भारत में बने टीके जोहानिससबर्ग, दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए।’’

इन दोनों देशों के अलावा भारत अब तक भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, ब्राजील और नेपाल सहित अन्य देशों में कोविड-19 टीके की आपूर्ति कर चुका है।

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के दो टीके बने हैं। विश्व के कई देशों से इन टीकों की आपूर्ति की मांग लगातार हो रही है।

भारत में भी तेज गति से कोराना टीकाकरण अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consignment of vaccines made in India reached Algeria, South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे