ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि
By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:19 IST2021-11-27T20:19:18+5:302021-11-27T20:19:18+5:30

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि
लंदन, 27 नवंबर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने शनिवार को कहा है कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है।
‘बीबीसी’ ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि चेम्सफोर्ड और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई । जावेद ने कहा कि दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं और दोनों मरीज अपने-अपने घरों में पृथक-वास में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी नए स्वरूप की पहचान की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।