CWG 2018: हिरासत में लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 8 फर्जी भारतीय पत्रकार 

By भाषा | Published: March 30, 2018 02:54 AM2018-03-30T02:54:13+5:302018-03-30T02:54:13+5:30

ब्रिसबेन हवाई अड्डे पर पहुंचे नौ लोगों के पास अस्थायी वीजा था और राष्ट्रमंडल खेलों को कवर करने के लिए मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि होने का दावा किया गया।

commonwealth games eight Indian journalists has been detained in Brisbane Airport | CWG 2018: हिरासत में लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 8 फर्जी भारतीय पत्रकार 

CWG 2018: हिरासत में लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे 8 फर्जी भारतीय पत्रकार 

मेलबर्न, 30 मार्चः ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार पर मानव तस्करी का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल को कवर करने के लिए ब्रिसबेन आए आठ अन्य भारतीयों का 'फर्जी मीडिया दल बनाने' में मदद की। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल( एबीएफ) ने कहा है कि राकेश कुमार शर्मा (46 ) को आठ अन्य भारतीयों के साथ ब्रिसबेन में हिरासत में ले लिया गया। इन सबकी मान्यता कथित तौर पर असली नहीं थी।

एबीएफ के बयान के मुताबिक शर्मा पर अगले सप्ताह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में शिरकत करने के लिए फर्जी मीडिया दल की यात्रा में मदद का आरोप है। उनपर लोगों की तस्करी सहित आव्रजन कानून 1958 के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है।

ब्रिसबेन हवाई अड्डे पर पहुंचे नौ लोगों के पास अस्थायी वीजा था और राष्ट्रमंडल खेलों को कवर करने के लिए मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि होने का दावा किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस( एएफपी) ने शर्मा को गिरफ्तार किया और ब्रिसबेन की अदालत में पेश किया जाना है। इन आरोपों के लिए अधिकतम 20 साल जेल की सजा हो सकती है।

Web Title: commonwealth games eight Indian journalists has been detained in Brisbane Airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे