भारत-अमेरिका संबंधों को आगे और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध : भारत के राजदूत

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:04 IST2021-02-04T16:04:46+5:302021-02-04T16:04:46+5:30

Committed to further strengthen Indo-US relations: Ambassador of India | भारत-अमेरिका संबंधों को आगे और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध : भारत के राजदूत

भारत-अमेरिका संबंधों को आगे और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध : भारत के राजदूत

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार फरवरी भारत और अमेरिका अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करते हुए इसे अगले स्तर पर ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हाल में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच वार्ता बहुत गर्मजोशी भरी और सार्थक रही। भारत के यहां पर शीर्ष राजनयिक ने इस बारे में बताया।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने पीटीआई को दिये गए विशेष साक्षात्कार में बताया कि भारत-अमेरिका भागीदारी हालिया वर्षों में बहुत प्रगाढ़ हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्ष कारोबार और अर्थव्यवस्था, रक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, विज्ञान और तकनीक, सूचना और प्रौद्योगिकी, नवाचार, लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे और मजबूत करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’’

संधू ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सभी सरकारों का समर्थन मिलता रहा है। वर्ष 2021 में, नए साल, नए दशक की शुरुआत हुई और हम अमेरिका के साथ सहयोग और दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने साथ मिलकर कई कदम उठाए हैं लेकिन अभी भागीदारी में और भी काम किया जाना है।’’

अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के शुरुआती 10 दिनों में प्रशासन के शीर्ष नेताओं ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुनिया के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नवंबर में चुनाव में जीत के तुरंत बाद बाइडन से बात की थी।

संधू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 17 नवंबर को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन से बात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की थी और कोविड-19 महामारी, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी।’’

हालिया दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अमेरिका के अपने समकक्षों- विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और एनएसए जेक सुलिवान के साथ बात की।

संधू ने कहा, ‘‘नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। आपने देखा होगा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन और विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने सीनेट में नाम की पुष्टि के समय कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committed to further strengthen Indo-US relations: Ambassador of India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे