कमांडर कासिम सुलेमानी को कर्मन में दफनाया जाएगा, लोगों ने कहा-अमेरिका से लो बदला, अयातुल्ला अली खमेनी बोले, कड़े प्रतिशोध लेंगे

By भाषा | Updated: January 4, 2020 20:18 IST2020-01-04T20:18:22+5:302020-01-04T20:18:22+5:30

अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर हवाई हमला कर शुक्रवार को सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इस घटना ने इस्लामी गणराज्य को अचंभे में डाल दिया और पश्चिम एशिया में नये युद्ध की आशंका पैदा कर दी। इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने पुष्टि की कि उसके कुद्स बल के कमांडर की इस हवाई हमले में मौत हो गई थी।

Commander Qasim Sulemani to be buried in Karman, people said - take revenge from America | कमांडर कासिम सुलेमानी को कर्मन में दफनाया जाएगा, लोगों ने कहा-अमेरिका से लो बदला, अयातुल्ला अली खमेनी बोले, कड़े प्रतिशोध लेंगे

एक बयान में बताया गया कि सुलेमानी का शव शनिवार रात तेहरान पहुंच सकता है।

Highlightsईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए “कड़े प्रतिशोध’’ का संकल्प जतायातीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।

ईरानी सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी को उनके गृह प्रदेश कर्मन में मंगलवार को दफनाया जाएगा। रेवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि तीन दिन के शोक के बाद उन्हें दफना दिया जाएगा।

अमेरिकी सेना ने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर हवाई हमला कर शुक्रवार को सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इस घटना ने इस्लामी गणराज्य को अचंभे में डाल दिया और पश्चिम एशिया में नये युद्ध की आशंका पैदा कर दी। इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने पुष्टि की कि उसके कुद्स बल के कमांडर की इस हवाई हमले में मौत हो गई थी।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए “कड़े प्रतिशोध’’ का संकल्प जताया और तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की वेबसाइट पर शुक्रवार देर रात पोस्ट किए गए एक बयान में बताया गया कि सुलेमानी का शव शनिवार रात तेहरान पहुंच सकता है।

इसके बाद उसे पाक शिया शहर मशहद ले जाया जाएगा जहां अगले दिन इमाम रजा की दरगाह के बगल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बयान में कहा गया ‘‘ उसके बाद सोमवार की सुबह तेहरान में अगला कार्यक्रम आयोजित होगा और फिर लोगों एवं देश के इस सैनिक के पाक शरीर को मंगलवार की सुबह कर्मन में दफना दिया जाएगा।’’

छात्रों के एक समूह ने भी घोषणा की कि वे शनिवार को तेहरान विश्वविद्यालय में सुलेमानी के लिए प्रार्थना करेंगे और बाद में सम्मान देने के लिए तेहरान के मेहराबबाद हवाईअड्डे जाएंगे। जनरल सुलेमानी ईरान की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक थे। 

Web Title: Commander Qasim Sulemani to be buried in Karman, people said - take revenge from America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे