कॉमेडियन ज़ेलेंस्की बनेंगे यूक्रेन के नए राष्ट्रपति, जीत के बाद कहा- कुछ भी संभव है!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 22, 2019 12:14 IST2019-04-22T12:03:17+5:302019-04-22T12:14:05+5:30

ज़ेलेंस्की ने अपनी जीत की खुशी मनाते हुए लिखा, 'मैं अभी आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति नहीं बना हूं लेकिन यूक्रेन के एक नागरिक के तौर पर मैं पूर्व सोवियत संघ के सभी देशों से कह सकता हूं, हमें देखिए, कुछ भी संभव है।'

comedian Volodymyr Zelensky wins Ukraine's presidential vote | कॉमेडियन ज़ेलेंस्की बनेंगे यूक्रेन के नए राष्ट्रपति, जीत के बाद कहा- कुछ भी संभव है!

कॉमेडियन ज़ेलेंस्की बनेंगे यूक्रेन के नए राष्ट्रपति, जीत के बाद कहा- कुछ भी संभव है!

कॉमेडियन वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पद के लिए हुए उपचुनाव में लगभग 73 प्रतिशत मतों के साथ राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराकर आधिकारिक प्रारंभिक परिणामों के अनुसार जीत हासिल कर ली है। पोरोशेंको ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एग्जिट पोल की घोषणा के बाद हार मान ली। उन्होंने कहा कि वह नए राष्ट्रपति को चुनाव परिणामों की आधिकारिक घोषणा और उनके शपथ ग्रहण के बीच भूमिका के लिए तैयार करने में मदद करेंगे। जीत के बाद जे़लेंस्की ने कहा कि यहां कुछ भी संभव है।

ज़ेलेंस्की ने अपनी जीत की खुशी मनाते हुए लिखा, 'मैं अभी आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति नहीं बना हूं लेकिन यूक्रेन के एक नागरिक के तौर पर मैं पूर्व सोवियत संघ के सभी देशों से कह सकता हूं, हमें देखिए, कुछ भी संभव है।'

ज़ेलेंस्की की जीत पर निवर्तमान राष्ट्रपति पोरोशंको ने कहा कि अगले महीने मैं राष्ट्र प्रमुख के कार्यालय को छोड़ दूंगा। यह यूक्रेनी लोगों के बहुमत का निर्णय है। मैं इस निर्णय को स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ कार्यालय छोड़ रहा हूं, राजनीति नहीं। इसका अलावा उन्होंने नए राष्ट्रपति को पूरा सहयोग करने की भी घोषणा की।

कौन हैं वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की

ज़ेलिंस्की यूक्रेन की एक कॉमिक टीवी सीरीज में काम करते हैं। इस सीरीज में उनका किरदार गलती से राष्ट्रपति बन जाता है। लेकिन अब असली जिंदगी में भी ज़ेलेंस्की अचानक राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। 

English summary :
Comedian Volodymyr Zelensky won Presidential election in Ukraine by defeating President Petro Poroshenko with approximately 73 percent of the votes, according to official initial results. Poroshenko defeated after an exit poll announced at a press conference on Sunday.


Web Title: comedian Volodymyr Zelensky wins Ukraine's presidential vote

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे