लाइव न्यूज़ :

चमत्कार! अमेजन के घने जंगल में दो हफ्ते पहले हुई विमान दुर्घटना में बचा नवजात सहित चार बच्चे जिंदा मिले, एक मई को हुआ था हादसा

By विनीत कुमार | Updated: May 18, 2023 11:22 IST

कोलंबिया में इसी महीने की शुरुआत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमेजन वर्षावन क्षेत्र में हुए इस हादस में तीन व्यस्क लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इसमें सवार चार बच्चों को सुरक्षित खोज निकाला गया है।

Open in App

बोगोट: कोलंबिया के अमेजन के घने जंगल में दो सप्ताह पहले हुए एक विमान दुर्घटना के बाद हादसे में 11 महीने के एक नवजात समेत चार बच्चों के बच जाने की जानकारी सामने आई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बुधवार को इसे 'देश के लिए खुशी' बताते हुए यह जानकारी साझा की। पेट्रो ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए कहा कि सेना द्वारा 'कठिन खोज के प्रयासोंट के बाद बच्चों की खोज की गई है।

विमान हादसे के बाद से 100 से अधिक सैनिकों को स्निफर डॉग्स के साथ खोजी अभियान के लिए तैनात किया था। विमान हादसा एक मई को हुआ था। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि विमान में यात्रा कर रहे नाबालिग हादसे के बाद बच गए हैं। इस हादसे में तीन वयस्कों की मौत की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है।

राष्ट्रपति पेट्रो ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि बच्चों को कहां से बचाया गया था या वे जंगल में अकेले कैसे जीवित रहे।

जंगल में भटक रहे थे बच्चे, जिंदा होने के सबूत मिले थे

बचावकर्मियों का मानना ​है कि बच्चे - जिनमें 11 महीने के बच्चे के अलावा एक 13, 9 और 4 साल का बच्चा शामिल है, वे एक साथ दुर्घटना के बाद से दक्षिणी कैक्वेटा विभाग में जंगल में भटक रहे थे। इससे पहले सशस्त्र बलों ने कहा था कि बचाव दल को 'छड़ी और शाखाओं की मदद से बनाया हुआ एक प्रकार का रहने का स्थान' मिला था, इसके बाद तलाशी के प्रयास और तेज कर दिए गए थे। 

सशस्त्र बलों द्वारा जारी की गई तस्वीरों में जंगल में जमीन पर शाखाओं के बीच कैंची और बालों को बांधने वाली टाई देखी जा सकती है। इससे पहले एक नवजात बच्चे की पानी पीने की बोतल और आधा खाया हुआ फल मिला था। सोमवार और मंगलवार को सैनिकों को पायलट और दो वयस्कों के शव मिले, जो कोलंबिया के अमेजन वर्षावन में मुख्य शहरों में से एक 'सैन जोस डेल ग्वावियारे' के लिए एक जंगल के ऊपर से उड़ान भर रहे थे। मृत यात्रियों में से एक रानोक मुकुतुय चार बच्चों की मां थी जो ह्यूटोटो (Huitoto) नाम की जनजाति से थी। 

बच्चों की तलाश में हो रही थी परेशानी

जंगल के जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई, वह बहुत घना इलाका है। 40 मीटर तक लंबे पेड़, भारी वर्षा और जंगली जानवरों का डर आदि ऐसे अहम कारण है जिसकी वजह से बच्चों की तलाश में परेशानी आ रही थी। तलाशी अभियान में तीन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से एक से ह्यूटोटो भाषा में बच्चों की दादी का एक रिकॉर्ड किए गए संदेश भी प्रसारित किया गया। इस संदेश में बच्चों को जंगल में भटकने से मना किया गया था।

अधिकारियों ने यह अभी साफ नहीं किया है कि विमान दुर्घटना का कारण क्या था। कोलंबिया के आपदा प्रतिक्रिया निकाय ने कहा कि पायलट ने राडार से हवाई जहाज के गायब होने से कुछ ही मिनट पहले इंजन में खराबी की सूचना दी थी। इस इलाके में कुछ सड़कें हैं और कुछ जगहों पर नदी के रास्ते भी पहुंचना बहुत मुश्किल है, इसलिए हवाई जहाज परिवहन आम है।

टॅग्स :विमान दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: केंटकी में उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, आग के गुबार में बदला विमान; 3 की मौत

विश्वकेन्या में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत, मासाई मारा के किचवा टेम्बो से टकराया

विश्वPlane Crash: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 यात्री थे सवार

विश्वRussian plane crashed: रूस में 49 लोगों को ले जा रहे विमान दुर्घटनाग्रस्त?, लापता हुए यात्री विमान का मलबा मिला

विश्वBangladesh Plane Crash: चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, 16 छात्र, 2 शिक्षकों और पायलट की मौत, 72 लोग जले, देखिए वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए