माली में 2017 में अपहृत कोलंबियाई नन को छोड़ा गया

By भाषा | Updated: October 10, 2021 09:23 IST2021-10-10T09:23:43+5:302021-10-10T09:23:43+5:30

Colombian nun kidnapped in Mali released in 2017 | माली में 2017 में अपहृत कोलंबियाई नन को छोड़ा गया

माली में 2017 में अपहृत कोलंबियाई नन को छोड़ा गया

बमाको (माली), 10 अक्टूबर (एपी) अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा माली में करीब चार साल पहले अगवा की गई एक कोलंबियाई नन को छोड़ दिया गया है। माली के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ग्लोरिया नरवाइज को फरवरी 2017 में बुर्किना फासो से लगी माली की सीमा के पास से अपहृत कर लिया गया था।

माली के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में नन के साहस और बहादुरी की प्रशंसा की।

अभी हालांकि यह पता नहीं चला है कि किन शर्तों पर नन को छोड़ा गया है।

नरवाइज को ‘अल-कायदा इन द इस्लामिक मगरिब’ ने बंधक बनाकर रखा था। उनके अनेक वीडियो जारी किए गए थे जिनमें वह वेटिकन से मदद की गुहार लगाती दिखीं।

नन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं माली के अधिकारियों और राष्ट्रपति का भी आभार व्यक्त करती हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colombian nun kidnapped in Mali released in 2017

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे