माली में 2017 में अपहृत कोलंबियाई नन को छोड़ा गया
By भाषा | Updated: October 10, 2021 09:23 IST2021-10-10T09:23:43+5:302021-10-10T09:23:43+5:30

माली में 2017 में अपहृत कोलंबियाई नन को छोड़ा गया
बमाको (माली), 10 अक्टूबर (एपी) अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों द्वारा माली में करीब चार साल पहले अगवा की गई एक कोलंबियाई नन को छोड़ दिया गया है। माली के राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ग्लोरिया नरवाइज को फरवरी 2017 में बुर्किना फासो से लगी माली की सीमा के पास से अपहृत कर लिया गया था।
माली के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में नन के साहस और बहादुरी की प्रशंसा की।
अभी हालांकि यह पता नहीं चला है कि किन शर्तों पर नन को छोड़ा गया है।
नरवाइज को ‘अल-कायदा इन द इस्लामिक मगरिब’ ने बंधक बनाकर रखा था। उनके अनेक वीडियो जारी किए गए थे जिनमें वह वेटिकन से मदद की गुहार लगाती दिखीं।
नन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं माली के अधिकारियों और राष्ट्रपति का भी आभार व्यक्त करती हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।