हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध के दौर जैसा तनाव पैदा नहीं होना चाहिये : शी चिनफिंग

By भाषा | Updated: November 11, 2021 11:49 IST2021-11-11T11:49:51+5:302021-11-11T11:49:51+5:30

Cold war-like tension should not arise in Indo-Pacific region: Xi Jinping | हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध के दौर जैसा तनाव पैदा नहीं होना चाहिये : शी चिनफिंग

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध के दौर जैसा तनाव पैदा नहीं होना चाहिये : शी चिनफिंग

वेलिंगटन, 11 नवंबर (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि हिंद-प्रशांत में शीत युद्ध के दौर जैसी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिये।

चीन के राष्ट्रपति ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच (एपेक) के वार्षिक सम्मेलन से इतर यह बात कही। उनका यह बयान क्षेत्र में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का एक नया सुरक्षा गठबंधन बनने के कई हफ्तों के बाद आया है। इस गठबंधन में ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बियों का निर्माण करेगा। चीन ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी आलोचना की थी।

शी ने न्यूजीलैंड की मेजबानी में डिजिटल माध्यम से आयोजित सम्मेलन में, पहले से रिकॉर्ड किए गए अपने वीडियो में कहा कि इस क्षेत्र में वैचारिक या भू-राजनीतिक आधार पर सीमाएं खींचने का प्रयास विफल हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत में शीत युद्ध के दौर जैसी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिये।''

शी ने यह भी कहा कि क्षेत्र को आपूर्ति लाइनों को चालू रखना चाहिए और व्यापार तथा निवेश को उदार बनाना जारी रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, "चीन आर्थिक विकास को गति देने के लिए सुधार और खुलेपन को आगे बढ़ाने में दृढ़ रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cold war-like tension should not arise in Indo-Pacific region: Xi Jinping

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे