सीएनएन ने टीका लगवाए बिना काम पर आने वाले तीन कर्मचारियों को निकाला
By भाषा | Updated: August 6, 2021 09:27 IST2021-08-06T09:27:50+5:302021-08-06T09:27:50+5:30

सीएनएन ने टीका लगवाए बिना काम पर आने वाले तीन कर्मचारियों को निकाला
न्यूयॉर्क, छह अगस्त (एपी) सीएनएन ने कोविड-19 रोधी टीके लगवाए बिना काम पर आकर कंपनी की नीति का उल्लंघन करने पर अपने तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
सीएनएन के प्रमुख जेफ जकर ने स्टाफ के सदस्यों को बृहस्पतिवार को ‘मेमो’ (ज्ञापन) भेजकर इस बात की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया कि कार्यालय आने या बाहर काम करने पर उनका टीका लगवाना अनिवार्य है क्योंकि वे कई अन्य कर्मचारियों के सम्पर्क में आते हैं।
जकर ने कहा, ‘‘ मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसे लेकर हमारी कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति है।’’
सीएनएन के एक रिपोर्टर ओलिवर डार्सी ने इस ‘मेमो’ के संबंध में ट्वीट किया था, जिसके बाद ‘एपी’ को इसकी प्रति मिली। सीएनएन ने निकाले गए कर्मचारियों की पहचान और वे किस जगह तैनात थे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है।
जकर ने कहा कि सीएनएन के अधिकतर कार्यालय खोल दिए गए हैं और एक तिहाई से अधिक कर्मचारी काम पर आ रहे हैं। अभी तक तो कर्मचारियों से टीकाकरण का कोई सबूत नहीं मांगा जा रहा, लेकिन आगामी सप्ताह में इस नीति में बदलाव किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।