चीनी प्रांत में रोजाना कोरोना के लाखों मामले दर्ज, अब कोविड डेटा को प्रकाशित नहीं करेगा चीन

By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2022 20:04 IST2022-12-25T20:04:58+5:302022-12-25T20:04:58+5:30

रविवार को चीन के केंद्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोरोना के आकड़ों का प्रकाशन बंद कर दिया है। सरकार ने इसके पूछे कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

Chinese province records 1mn cases daily as Beijing stops publishing Covid data | चीनी प्रांत में रोजाना कोरोना के लाखों मामले दर्ज, अब कोविड डेटा को प्रकाशित नहीं करेगा चीन

चीनी प्रांत में रोजाना कोरोना के लाखों मामले दर्ज, अब कोविड डेटा को प्रकाशित नहीं करेगा चीन

Highlightsपूर्वी चीन के एक औद्योगिक प्रांत झेजियांग में रोजाना लाखों मामले दर्ज हो रहे हैंक़िंगदाओ का बंदरगाह शहर में भी बड़ी भारी मात्रा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैंइन दोनों जगहों पर प्रतिदिन 5,00,000 से अधिक कोरोना मामलों से दर्ज किए गए हैं

बीजिंग: चीन के प्रांत में दैनिक रूप से कोविड-19 के लाखों मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यहां कोरोना से हजारों मौतें भी हो रही हैं। ऐसे में रविवार को चीन के केंद्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोरोना के आकड़ों का प्रकाशन बंद कर दिया है। सरकार ने इसके पूछे कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। कड़े प्रतिबंधों के बावजूद चीन में लगातार कोरोना से हालात बद से बदतर हुए जा रहे हैं। अस्पतालों में लाशों के अंबार देखे जा रहे हैं। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कहा कि पूर्वी चीन के एक औद्योगिक प्रांत झेजियांग में रोजाना लाखों मामले दर्ज हो रहे हैं। जबकि क़िंगदाओ का बंदरगाह शहर में भी बड़ी भारी मात्रा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इन दोनों जगहों पर प्रतिदिन 5,00,000 से अधिक कोरोना मामलों से दर्ज किए गए हैं। 

एनएचसी का रविवार से डेटा प्रकाशित नहीं करने का फैसला दो सप्ताह से अधिक समय के बाद आया है जब संक्रमण की लहरें पूरे चीन में अनियंत्रित रूप से फैल गई हैं, जिससे कोविड -19 मामलों का विस्फोट शुरू हो गया है। चीन में बड़े पैमाने पर परीक्षण और अनिवार्य स्वास्थ्य कोड सहित कड़े कोविड संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद यहां कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लगभग 250 मिलियन लोग दिसंबर के पहले 20 दिनों में कोविड -19 संक्रमित हुए हैं। एनएचसी ने यह नहीं बताया कि वह उस नीति को क्यों बदल रहा है जिसे 2020 की शुरुआत में लागू किया गया था। आपको बता दें कि 2019 के अंत में मध्य चीनी शहर वुहान में कोविड-19 वायरस का पता चला और इसके बाद यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया।

Web Title: Chinese province records 1mn cases daily as Beijing stops publishing Covid data

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CoronaCoronaचीन