चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग माओ की समाधि पर गए और दिवंगत नेता की प्रतिमा के आगे तीन बार सिर झुकाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 13:24 IST2019-10-01T13:24:11+5:302019-10-01T13:24:11+5:30
वर्षगांठ के आधिकारिक समारोह की शुरुआत सोमवार को हो गयी थी जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के संस्थापक माओ जेडोंग की संरक्षित रखी गई पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी।

वह कायाकल्प के उत्कृष्ट आयामों के साथ कदम से कदम मिला रहा है।
चीन ने मंगलवार को साम्यवादी शासन की 70वीं वर्षगांठ मनायी। इस मौके पर बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों के बीच भव्य परेड निकाली गयी जिसमें उसने परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत अपने सबसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया।
70 gun salutes and flag-raising ceremony set the scene as celebrations for the 70th anniversary of the founding of PRC start #NewChina70Years#PRC70thAnniversarypic.twitter.com/9K1B5lLL3h
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
वर्षगांठ के आधिकारिक समारोह की शुरुआत सोमवार को हो गयी थी जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के संस्थापक माओ जेडोंग की संरक्षित रखी गई पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी।
The celebrations for the 70th anniversary of the founding of PRC officially begin when the clock strikes ten #NewChina70Years#PRC70thAnniversarypic.twitter.com/iyvtEMIWDR
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
शी और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारी यहां तियाननमेन चौक में स्थित माओ की समाधि पर गए और दिवंगत नेता की प्रतिमा के आगे तीन बार सिर झुकाया। लोकतांत्रिक गणराज्य चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के मौके पर बाद में लोगों को संबोधित करते हुए शी (66) ने पिछले 70 वर्ष में चीन के लोगों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हजारों वर्षों तक चीन को अपनी गिरफ्त में रखने वाली समस्या गरीबी अब खत्म होने की कगार पर है।
A series of celebration activities were held in China's Hong Kong Special Administrative Region to mark the 70th anniversary of the founding of the People's Republic of China pic.twitter.com/ymHCeb3015
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘ चीन ने जबरदस्त बदलाव किया। वह डटा हुआ है, समृद्ध हो रहा है और मजबूत बन रहा है। वह कायाकल्प के उत्कृष्ट आयामों के साथ कदम से कदम मिला रहा है।’’ शी ने कहा कि सभी जोखिमों तथा चुनौतियों से निपटते हुए आगे बढ़ने तथा नयी सफलताएं हासिल करने के लिए एकता सबसे महत्वपूर्ण है।
Troops are ready to be reviewed in a grand military parade marking the 70th anniversary of the founding of the People's Republic of China (PRC) #PRC70Yearshttps://t.co/SRjVTrhE0dpic.twitter.com/aS4FqStt4T
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘हमें शांति, विकास और सहयोग को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण विकास की राह पर बढ़ना होगा। मानवता के साझा भविष्य की खातिर एक समुदाय का निर्माण करने के लिए अन्य देशों के लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि शांति और विकास की रौशनी पूरी दुनिया को रौशन करे।’’
Over 100,000 participants gather in Beijing for National Day parade, pageantry https://t.co/azFo0GAmMp#NewChina70Yearspic.twitter.com/vIUq7CCxBw
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पिछले 70 वर्षों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले चीनी लोग और चीनी राष्ट्र निश्चित तौर पर दो सदियों के लक्ष्यों और राष्ट्रीय कायाकल्प के चीनी सपने को साकार करने की अपनी यात्रा तक पहुंचने में और अधिक खूबसूरत अध्याय जोड़ेंगे।’’ इस अवसर पर जश्न समारोह का मुख्य कार्यक्रम चीनी सेना की अब तक की सबसे बड़ी परेड रही। अपने मुख्य हथियारों को छिपाकर रखने वाले चीन ने नयी परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया।
Female generals participate in a military parade for the first time since the founding of the PRC https://t.co/EiDlqhUEij#PRC70Years#NationalDaypic.twitter.com/6fh47xL73S
— China Xinhua News (@XHNews) October 1, 2019
इसे उसका शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। यह जश्न समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब देश गंभीर राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों की छाया में यह परेड हो रही है। अधिकारियों ने चिंता जतायी कि मंगलवार को होने वाले हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन वैश्चिक सुर्खियां बटोर सकता है।