वीडियो: 'ये संवाद का तरीका नहीं है, गंभीरता हो तो...', G-20 में कनाडाई पीएम से बोले चीनी राष्ट्रपति, इस बात पर जताई नाराजगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2022 07:41 AM2022-11-17T07:41:38+5:302022-11-17T08:10:23+5:30

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नाराजगी पर बोलते हुए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा, “हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।’’

Chinese President spoke to Canadian PM in G-20 not way dialogue if it is serious expressed displeasure Video | वीडियो: 'ये संवाद का तरीका नहीं है, गंभीरता हो तो...', G-20 में कनाडाई पीएम से बोले चीनी राष्ट्रपति, इस बात पर जताई नाराजगी

फोटो सोर्स: Twitter @AnnieClaireBO

HighlightsG-20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी नाराजगी कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से जताई है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम ट्रूडो से बैठकों में हुई बातचीत मीडिया में लीक होने पर एतराज जताया है।

बीजिंग/बाली: इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो साथ हुई मुलाकात में इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट में हुई बातचीत मीडिया में लीक हो गई है। 

यह घटना टेलीविजन के कैमरों के सामने हुई, जिसमें दिख रहा है कि चिनफिंग इस बात से नाराज हैं और ट्रूडो से आपत्ति जता रहे हैं कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई। 

कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो से चीनी राष्ट्रपति ने क्या कहा

चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक अनुवादक के जरिए ट्रूडो से कहा, “हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है। यह उचित नहीं है।” 

उन्होंने आगे कहा, “यह संवाद का तरीका नहीं है। अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं। अन्यथा मुश्किल होगी।’’ चिनफिंग ने चीनी भाषा में यह बात कही जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो से कहा गया है। 

जवाब में क्या कहा जस्टिन ट्रूडो ने

50 साल के ट्रूडो भी नहीं रूके और उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा, “हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।’’ 

फिर जस्टिन ट्रूडो के बात पर चीनी राष्ट्रपति ने यह कहा

इस पर चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग (69) ने कहा, ‘‘पहले हम स्थितियां बनाएं’’' जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए। ऐसे में चिनफिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने कहा, ‘‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।’’ 
 

Web Title: Chinese President spoke to Canadian PM in G-20 not way dialogue if it is serious expressed displeasure Video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे