चीन: फिर से लॉकडाउन और कोरोना के पाबंदियों से नाराज लोगों ने पलटी पुलिस की कार-तोड़े बैरिकेड, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: November 16, 2022 03:19 PM2022-11-16T15:19:38+5:302022-11-16T16:02:23+5:30

वीडियो में देखा गया कि भीड़ एक पुलिस की कार को पलटने की कोशिश कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा पाबंदियों को सख्त करने के खिलाफ लोग आवाज उठा रहे है और वे विरोध-प्रदर्शन भी कर रहे है। ऐसे में ऐसे ही नाराज लोगों ने कार को पलटी है।

Chinese People angry lockdown corona restrictions overturned police car broke barricade video went viral | चीन: फिर से लॉकडाउन और कोरोना के पाबंदियों से नाराज लोगों ने पलटी पुलिस की कार-तोड़े बैरिकेड, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @wanjunxie

Highlightsचीन के ग्वांगझू प्रांत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ द्वारा एक पुलिस की जीप को पलटते हुए देखा गया है। दावा किया जा रहे है कि लॉकडाउन और कोरोना के पाबंदियों से नाराज लोगों ने कार पलटी है।

बीजिंग:चीन के ग्वांगझू प्रांत का एक वीडियो सामने आया है जहां पर गुस्साई भीड़ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए नजर आ रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ लॉकडाउन और कोरोना के पाबंदियों को लेकर चीनी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि भीड़ एक चीनी पुलिस कार को धक्का देकर उलट देते है। यही नहीं भीड़ कई और सरकारी संपत्ति जैसे बैरिकेड आदि को भी क्षति पहुंचा रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस छह सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि भीड़ एक पुलिस कार को पलट रही है। कुछ लोग शोर करते हुए कार को धक्का दे रहे है और अंत में उसे पलट देते है। घटना को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह सोमवार का है।

इस घटना के बाद भीड़ वहां से गायब हो जाती है। वहीं कई और भी ऐसी खबरें सामने आ रही है जहां चीन के ग्वांगझू प्रांत में कई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। खबरे यह भी है कि कहीं-कहीं पर पुलिस बैरिकेड को भी हटाया और उसे तोड़ा गया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि चीन सरकार शून्य कोविड नीति को अपना रहा है जिसके तहत कोरोना के कड़े नियम-कानून लागू कर रखा है। ऐसे में मंगलवार को चीन में 17 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए है जिसे देख कर सरकार ने कोरोना के नियम-कानून को और भी सख्त किया गया है। 

इसके चलते ग्वांगझू प्रांत में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है और लोगों को घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस सख्ती पर लोग काफी गुस्सा है और इसके तहत उन लोगों ने पुलिस की कार को पलटी है। 

वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि भीड़ द्वारा पुलिस बैरियर को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 

 

Web Title: Chinese People angry lockdown corona restrictions overturned police car broke barricade video went viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे