चीन के रक्षा मंत्री का अगले सप्ताह श्रीलंका दौरा

By भाषा | Updated: April 22, 2021 20:29 IST2021-04-22T20:29:25+5:302021-04-22T20:29:25+5:30

Chinese Defense Minister visits Sri Lanka next week | चीन के रक्षा मंत्री का अगले सप्ताह श्रीलंका दौरा

चीन के रक्षा मंत्री का अगले सप्ताह श्रीलंका दौरा

कोलंबो, 22 अप्रैल चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगहे तीन दिवसीय यात्रा पर अगले सप्ताह श्रीलंका पहुंचेंगे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे।

श्रीलंका सरकार के सूचना विभाग ने बताया कि जनरल वेई 27 अप्रैल को कोलंबो पहुंचेंगे और कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद वह देश का दौरा करनेवाले चीन के उच्च स्तर के दूसरे अधिकारी होंगे। अक्टूबर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष यांग जिएची ने द्वीपीय देश की यात्रा की थी।

इसने कहा कि जनरल वेई श्रीलंकाई राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

चीन के रक्षा मंत्री की द्वीपीय देश की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब श्रीलंका का उच्चतम न्यायालय चीन द्वारा बनाए जा रहे विवादित बंदरगाह शहर की प्रशासनिक इकाई की संवैधानिकता पर अगले सप्ताह के शुरू में अपना निर्णय दे सकता है।

कोलंबो पोर्ट सिटी संबंधी प्रस्तावित विवादास्पद कानून के खिलाफ विपक्षी दलों, नागरिक समाज के लोगों और श्रमिक यूनियनों की ओर से कई याचिकाएं दायर की गई हैं।

याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि 1.4 अरब डॉलर की परियोजना देश की संप्रभुता, संविधान और श्रम अधिकारों का उल्लंघन करती है।

वे चाहते हैं कि संबंधित कानून पर जनमत संग्रह कराया जाए।

श्रीलंका के उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यों की पीठ ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese Defense Minister visits Sri Lanka next week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे