चीनी अंतरिक्षयात्रियों ने नये केंद्र के बाहर किया पहला स्पेसवॉक

By भाषा | Updated: July 4, 2021 16:55 IST2021-07-04T16:55:23+5:302021-07-04T16:55:23+5:30

Chinese Astronauts Perform First Spacewalk Outside New Center | चीनी अंतरिक्षयात्रियों ने नये केंद्र के बाहर किया पहला स्पेसवॉक

चीनी अंतरिक्षयात्रियों ने नये केंद्र के बाहर किया पहला स्पेसवॉक

बीजिंग, चार जुलाई (एपी) चीन के नये अंतरिक्ष कक्षा केंद्र के बाहर दो अंतरिक्षयात्रियों ने पहला स्पेसवॉक किया। उन्होंने 50 फुट लंबे रोबोटिक हिस्से का इस्तेमाल कर केंद्र के बाहर कैमरे एवं अन्य उपकरण स्थापित किए।

लियू बोमिंग और तांग होंगबो को सरकारी टीवी चैनल ने एयरलॉक (एक छोटा कक्ष जिसके सभी ओर के दरवाज़े कसकर बंद होते हैं जिससे गुज़रकर भिन्न वायुदाब के अन्य क्षेत्र में पहुँचा जाता है) से बाहर आते हुए दिखाया। चालक दल के तीसरे सदस्य, कमांडर निये हाइशेंग अंतरिक्षयान के भीतर ही रहे।

स्पेसवॉक अंतरिक्षयान से बाहर निकलकर अंतरिक्ष में की जाने वाली शारीरिक गतिविधि को कहा जाता है।

चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि लियू और तांग ने केंद्र के बाहर लगभग सात घंटे का समय बिताया।

ये अंतरिक्षयात्री तीन महीने के मिशन के लिए चीन के तीसरे कक्षीय केंद्र पर 17 जून को पहुंचे थे। यह उस महत्त्वकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके तहत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर भेजा गया था। उनका यह मिशन ऐसे वक्त में हो रहा है जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है।

केंद्र का पहला मॉड्यूल, तिआन्हे या हैवनली हार्मनी का प्रक्षेपण 29 अप्रैल को किया गया था। इसके बाद एक स्वचालित अंतरिक्षयान भोजन और ईंधन लेकर पहुंचा था। लियू, निये और तांग शेनजोओ कैप्सूल (यान) में सवार होकर 17 जून को पहुंचे थे।

रविवार को, लियू ने रिमोट से नियंत्रित हिस्से के छोर पर अपने पैर टिका दिए थे जिससे वह जगह से हिले नहीं और उन्होंने उपकरण स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल और अन्य साधनों का इस दौरान इस्तेमाल किया।

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी अगले साल के अंत तक 11 प्रक्षेपणों की योजना बना रही है ताकि 70 टन के केंद्र तक दो और मॉडयूल भेजे जा सकें।

लियू, निये और तांग तीनों ही सेना के पायलट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese Astronauts Perform First Spacewalk Outside New Center

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे