Sino-India border clashes: लद्दाख और उत्तर सिक्किम सेक्टर में झड़प, चीन ने कहा- सैनिक शांति कायम रखने में प्रतिबद्ध

By भाषा | Published: May 11, 2020 04:56 PM2020-05-11T16:56:32+5:302020-05-11T17:04:17+5:30

दुनिया भर में कोरोना कहर जारी है। इस बीच रविवार को लद्दाख और उत्तर सिक्किम में भारत और चीन के सैनिक आपस में भिड़ गए। दोनों देश के 200 सैनिक उस वक्त बॉर्डर पर थे। 10-15 सैनिक को चोट आई हैं। फिलहाल मामला शांत है।

Chinese and Indian soldiers engage in 'aggressive' cross-border skirmish China says troops committed to uphold peace | Sino-India border clashes: लद्दाख और उत्तर सिक्किम सेक्टर में झड़प, चीन ने कहा- सैनिक शांति कायम रखने में प्रतिबद्ध

यह वर्ष भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों का 70वां वर्ष है। (file photo)

Highlightsचीन की सीमा पर तैनात सैनिकों ने हमारे सीमावर्ती इलाकों में हमेशा शांति और धैर्य बनाए रखा है।सीमा मामलों को लेकर चीन और भारत मौजूदा व्यवस्था के तहत एक-दूसरे से अक्सर संवाद और समन्वय करते हैं।

बीजिंगः चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक ‘‘शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से जब यहां हाल में हुए संघर्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को ठीक तरीके से सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों ने हमारे सीमावर्ती इलाकों में हमेशा शांति और धैर्य बनाए रखा है। सीमा मामलों को लेकर चीन और भारत मौजूदा व्यवस्था के तहत एक-दूसरे से अक्सर संवाद और समन्वय करते हैं।’’

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पांच-छह मई को उग्र रूख के बारे में पूछने पर झाओ ने कहा, ‘‘संबंधित अवधारणा आधारहीन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह वर्ष भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों का 70वां वर्ष है और दोनों देशों ने कोविड-19 से मिलकर लड़ने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में दोनों पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए और मतभेदों को उचित तरीके से निपटाना चाहिए और सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखनी चाहिए ताकि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के साथ ही कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ सकें।’’

कोरोना वायरस महामारी के बाद चीन के रूख में किसी तरह के बदलाव पर रिपोर्ट को खारिज करते हुए झाओ ने कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रसार के बाद से ही चीन और भारत के बीच परस्पर संवाद और सहयोग जारी है ताकि चुनौतियों से मिलकर मुकाबला किया जा सके।’’ पूर्वी लद्दाख और उत्तर सिक्किम के नाकू ला दर्रे के पास हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिक जख्मी हो गए थे।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख और दोनों देशों के बीच सीमा से लगे सिक्किम सेक्टर में नाकू ला दर्रे के पास दो तीखी झड़पें हुईं हैं। इन झड़पों में दोनों ओर के कई सैनिक घायल हो गए। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी।

सूत्रों ने बताया कि पहली घटना पांच मई देर शाम पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर हुई जिसमें भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। दोनों पक्षों के बीच गतिरोध अगली सुबह बातचीत के बाद समाप्त हुआ। सूत्रों ने बताया कि इसमें दोनों ओर से कई सैनिकों को मामूली चोटें आयीं क्योंकि उनके बीच घूंसे चले और उन्होंने एकदूसरे पर पथराव भी किया। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की इस घटना में करीब 200 कर्मी शामिल थे।

झड़प के बाद दोनों ओर से अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए। दोनों देशों के सैनिकों के बीच इस तरह की घटना पैंगोंग झील के पास अगस्त 2017 में हुई थी। उसके बाद यह ऐसी पहली घटना है जिसमें दोनों ओर के सैनिकों के बीच घूंसे चले हैं। इसमें भारत के कितने सैनिकों को चोटें आयी हैं, इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में करीब 150 भारतीय सैनिक और चीनी सैन्य कर्मियों के बीच चीन-भारत सीमा के सिक्किम सेक्टर के नाकू ला दर्रे के पास झड़प हुई। इस झड़प में कम से कम 10 सैनिकों को चोटें आयीं।

सूत्रों ने बताया कि सैनिकों के बीच झड़प हुई और उनके बीच घूंसे भी चले। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीमा की निगरानी करने वाले सैनिकों के बीच अस्थायी और अल्प अवधि के गतिरोध की घटनाएं होती हैं क्योंकि सीमाओं का समाधान नहीं हुआ है ... दोनों पक्षों द्वारा आक्रामक व्यवहार से सैनिकों को मामूली चोटें आईं।’’

 

English summary :
On Monday, China reacted strongly to the recent conflict between Chinese and Indian troops, and said its troops in the border areas are "committed to maintaining peace and patience.


Web Title: Chinese and Indian soldiers engage in 'aggressive' cross-border skirmish China says troops committed to uphold peace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे