चीन में टला नहीं कोरोना का खतरा, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 के फिर से लौटने का अंदेशा

By भाषा | Published: May 4, 2020 12:25 PM2020-05-04T12:25:04+5:302020-05-04T12:25:04+5:30

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक रविवार तक चीन में कोरोना वायरस के 82,880 मामले थे, जिनमें से 481 का अब भी इलाज चल रहा है। 

China's top health officer fears Covid-19 return | चीन में टला नहीं कोरोना का खतरा, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 के फिर से लौटने का अंदेशा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsचीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,633 है। एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा है- महामारी के प्रसार का खतरा अब भी है।

बीजिंग: चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को आगाह किया कि देश में कोरोना वायरस के लौटने का खतरा बरकरार है क्योंकि बीते दो हफ्तों में प्रांत-स्तरीय 10 क्षेत्रों में इनके प्रसार के स्थानीय स्तर पर नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों मामले विदेश से चीन पहुंचे थे। इसके अलावा 13 ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। इन मामलों में दो विदेश से आए थे।

एनएचसी ने कहा कि रविवार तक 962 उन मामलों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा था। इनमें 98 मामले विदेश से आए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा कि प्रांत-स्तरीय 10 क्षेत्रों में पिछले 14 दिन में स्थानीय तौर पर प्रसार के नए मामले या ऐसे मामले आए हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बताता है कि महामारी के प्रसार का खतरा अब भी है।

सिनेमाघरों और थिएटर अब भी बंद

खबर में कहा गया है कि बीजिंग में कुछ दफ्तर, कारोबारी और पर्यटन स्थल फिर से खोल दिए गए हैं, लेकिन महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सिनेमाघरों और थिएटरों को बंद रखा गया है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,633 है। रविवार को इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई। चीन की मुख्यभूमि में रविवार तक कोरोना वायरस के 82,880 मामले थे, जिनमें से 481 का अब भी इलाज चल रहा है। 

Web Title: China's top health officer fears Covid-19 return

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे