चीन के अंतरिक्ष यान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया

By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:23 IST2021-02-10T20:23:33+5:302021-02-10T20:23:33+5:30

China's spacecraft entered Mars orbit | चीन के अंतरिक्ष यान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया

चीन के अंतरिक्ष यान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया

बीजिंग, 10 फरवरी (एपी) चीन ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान ‘तियानवेन-1’ मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है जो लाल ग्रह की सतह पर एक रोवर उतारेगा और वहां भूजल तथा प्राचीन जीवन के संभावित संकेतों से संबंधित विवरण जुटाएगा।

यान ने चीन के समय के अनुसार बुधवार शाम मंगल की कक्षा में प्रवेश किया। यह दो दिन में दूसरी बार है जब किसी यान ने लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया है। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यान ने मंगलवार को मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था। अगले सप्ताह अमेरिका अपने रोवर ‘पर्सविरन्स’ को मंगल की सतह पर उतारने का प्रयास करेगा। ये तीनों यान गत जुलाई में प्रक्षेपित किए गए थे।

अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो आठ बार सफलतापूर्वक लाल ग्रह पर पहुंच चुका है।

चीन के लिए यह अब तक का सर्वाधिक महत्वकांक्षी मिशन है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो कुछ महीनों में रोवर यान से अलग हो जाएगा और मंगल की सतह पर उतरने का प्रयास करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's spacecraft entered Mars orbit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे