चीन की अग्रणी दवा कंपनी सिनोफार्म ने कोविड-19 टीके के लाइसेंस के लिए आवेदन किया

By भाषा | Updated: November 25, 2020 23:15 IST2020-11-25T23:15:26+5:302020-11-25T23:15:26+5:30

China's leading pharmaceutical company Sinofarm applied for license of Kovid-19 vaccine | चीन की अग्रणी दवा कंपनी सिनोफार्म ने कोविड-19 टीके के लाइसेंस के लिए आवेदन किया

चीन की अग्रणी दवा कंपनी सिनोफार्म ने कोविड-19 टीके के लाइसेंस के लिए आवेदन किया

बीजिंग, 25 नवंबर चीन की अग्रणी दवा कंपनी सिनोफार्म ने बुधवार को कहा कि प्रायोगिक परीक्षण के आधार पर उसने अपने कोविड-19 टीके के लाइसेंस के लिए चीनी प्राधिकार के समक्ष आवेदन किया है ।

चीनी सरकार के नियंत्रण वाली कंपनी सिनोफार्म के एक प्रतिनिधि ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को बताया कि कंपनी ने अपने टीके के प्रायोगिक परीक्षण को लेकर संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से आंकड़े इकट्ठा किए हैं। परिणाम अच्छा आने की संभावना है लेकिन इस बारे में अधिकारियों को ही फैसला करना है क्योंकि समीक्षा संबंधी कड़े मानक हैं।

सिनोफार्म ने पूर्व में बताया था कि उसने टीके के तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण का आंकड़ा चीन के सरकारी खाद्य और औषधि प्रशासन को सौंपा था तथा अनुरोध किए जाने पर और विस्तृत आंकड़ा मुहैया कराया जाने वाला है ।

दवा कंपनी ने कहा कि वह इस टीके को सामने लाने के आखिरी चरण में है और टीके को बाजार में उतारने के वास्ते मंजूरी लेना शीर्ष प्राथमिकता में है। मंजूरी के बाद अकादमिक पत्रिकाओं में तीसरे चरण के आंकड़े प्रकाशित किए जाएंगे।

सिनोफार्म के एक प्रतिनिधि ने अखबार से कहा था, ‘‘ पश्चिमी देशों से भी कड़े मानकों के आधार पर संबंधित विभागों ने हमारे आंकड़ों का आकलन किया है और हम इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ करीबी संपर्क में हैं।’’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पिछले सप्ताह मीडिया को बताया था कि संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, पाकिस्तान और पेरू समेत कुछ देशों में पांच चीनी कंपनियां अपने टीके का परीक्षण कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's leading pharmaceutical company Sinofarm applied for license of Kovid-19 vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे