चीन ने अमेरिकी प्रतिबंधों का जवाब देने का संकल्प लिया
By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:10 IST2021-12-17T19:10:29+5:302021-12-17T19:10:29+5:30

चीन ने अमेरिकी प्रतिबंधों का जवाब देने का संकल्प लिया
(इंट्रो में संशोधन के साथ)
बीजिंग, 17 दिसंबर (एपी) अमेरिकी सीनेट में शिनजियांग प्रांत से आयात से संबंधित एक कानून पारित होने के बाद चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने संस्थानों और उद्यमों के हितों की सुरक्षा करने के लिए सभी जरूरी उपाय करेगा। अमेरिकी कानून में चीन के शिनजियांग प्रांत से आयात पर तब तक रोक लगाने का प्रावधान किया गया है, जबतक कारोबारी यह साबित नहीं करता है कि उसका उत्पादन जबरन मजदूरी के जरिए नहीं कराया गया है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि बृहस्पतिवार को उठाए गए कदम इस बात की ओर संकेत करते हैं कि हर तरीके से चीन को बदनाम करने को लेकर अमेरिका को कोई झिझक नहीं है।
वेनबिन ने दैनिक पत्रकार वार्ता में कहा, “ प्रासंगिक कार्रवाई बाजार अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों तथा व्यापार नियमों को गंभीर रूप से कमतर करती है और चीनी संस्थानों और उद्यमों के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती हैं।’’
प्रवक्ता ने कहा, “ चीन इनकी कड़ी निंदा करता है और उन्हें खारिज करता है। साथ में अमेरिका से आग्रह करता है कि वह तत्काल अपनी गलतियों को सुधारे। चीन वैध अधिकारों और चीनी संस्थानों तथा उद्यमों की रक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करेगा।”
चीन में पश्चिमी क्षेत्र, खासकर शिनजियांग क्षेत्र में जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों के कथित व्यवस्थित और व्यापक उत्पीड़न को लेकर अमेरिका ने कई सख्त उपाय किए हैं, जिनमें यह कानून नया है। शिनजियांग में अधिकतर मुस्लिम उईगुर की आबादी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।