शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन बेहद आक्रामक और परेशान करने वाला हो गया है: निक्की हेली

By भाषा | Updated: July 29, 2020 10:01 IST2020-07-29T10:01:47+5:302020-07-29T10:01:47+5:30

निक्की हेली ने एक इंटरव्यू में कहा है कि चीन पहले शांत और रणनीतिक था हालांकि अब उसके व्यवहार में बदलाव आ गया है। हेली ने कहा कि जबसे राष्ट्रपति शी ने खुद को एक तरह से 'राजा' घोषित किया, वे बहुत ही आक्रामक हो गए।

China under Xi Jinping has become more aggressive and bullish says Nikki Haley | शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन बेहद आक्रामक और परेशान करने वाला हो गया है: निक्की हेली

चीन का व्यवहार आक्रामक हो गया है: निक्की हेली (फाइल फोटो)

Highlightsशी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन का व्यवहार आक्रामक और परेशान करने वाला: निक्की हेलीचीन की आक्रामकता लंबे समय तक नहीं चल सकेगी, दूसरे देशों को चीन का रवैया पसंद नहीं आ रहा: हेली

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन का व्यवहार और आक्रामक तथा परेशान करने वाला हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह रवैया ज्यादा समय तक नहीं चल सकता।

भारतीय-अमेरिकी हेली ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में उनके कार्यकाल के दौरान चीन शांत और रणनीतिक था। वह यह सुनिश्चित करते थे कि कुछ निश्चित क्षेत्रों में उन्हें जगह मिले और अपने कामों को वे गुपचुप तरीके से अंजाम देने की कोशिश करते थे।

हेली ने आरोप लगाया, ‘फिर जैसे ही राष्ट्रपति शी ने खुद को एक तरह से राजा घोषित किया, वे बहुत ही आक्रामक हो गए, परेशान करने लगे। उन्होंने देशों पर दबाव सा बनाते हुए सीधे-सीधे अपने पक्ष में मतदान करने को कहना शुरू कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में पद और नेतृत्व की भूमिकाओं की मांग करते हुए उन्होंने अपना रूख आक्रामक कर लिया और सभी को नीचा दिखाने लगे।’ 

हेली ने कहा कि ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के साथ चीन ने वास्तव में इन अवसंरचनाओं को खरीदने या बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर छोटे देशों के साथ साझेदारी करने की कोशिश शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, ‘देशों को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा। अब हम देखते हैं कि उसका रवैया कितना आक्रामक हो गया है। लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। जब कोई देश अपने लोगों को स्वतंत्रता नहीं देता, वहां यकीनन एक समय ऐसा आता है जब लोग विद्रोह कर देते हैं।’’ हेली ने 2018 में संयुक्त राष्ट्र में अपने पद से इस्तीफा दिया था। 

Web Title: China under Xi Jinping has become more aggressive and bullish says Nikki Haley

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे