चीन तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:15 IST2021-10-25T16:15:42+5:302021-10-25T16:15:42+5:30

China to start immunization of children over the age of three | चीन तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

चीन तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू करेगा

ताइपे, 25 अक्टूबर (एपी) चीन में अब तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। चीन में लगभग 76 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और सरकार कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू के लिए विभिन्न सख्त कदम उठा रही है।

हाल के दिनों में कम से कम पांच प्रांतों में स्थानीय और प्रांतीय स्तर की सरकारों ने नोटिस जारी कर घोषणा की थी कि तीन से 11 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाने की आवश्यकता होगी।

चीन में टीकाकरण अभियान का दायरा ऐसे समय बढ़ाया जा रहा है जब देश के कुछ हिस्सों में नए मामलों ​​​​पर काबू के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसू ने कोविड के मामले मिलने के बाद सोमवार को सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया। आंतरिक मंगोलिया के कुछ हिस्सों में लोगों को कोरोना के प्रकोप के कारण घरों में ही रहने का आदेश दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में स्थानीय संक्रमण के 35 नए मामलों का पता चला है जिनमें से चार गांसू से हैं। अन्य 19 मामले मंगोलिया के आंतरिक हिस्सों में मिले हैं।

चीन ने 1.4 अरब की आबादी में 1.07 अरब लोगों का पूर्ण टीकाकरण करते हुए स्थानीय संक्रमण के मामलों पर काबू पा लिया है। चीनी सरकार यात्रियों के माध्यम से अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार और फरवरी में आयोजित बीजिंग ओलंपिक से पहले बड़े पैमाने पर टीकाकरण को लेकर चिंतित है। ओलंपिक खेलों के दौरान आने विदेशी दर्शकों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी बाहर के लोगों से अलग रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China to start immunization of children over the age of three

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे