पाकिस्तान में चीनी नागरिक पर आत्मघाती बम हमले से आश्चर्यचकित है चीन

By भाषा | Published: August 23, 2021 09:03 PM2021-08-23T21:03:47+5:302021-08-23T21:03:47+5:30

China surprised by suicide bomb attack on Chinese national in Pakistan | पाकिस्तान में चीनी नागरिक पर आत्मघाती बम हमले से आश्चर्यचकित है चीन

पाकिस्तान में चीनी नागरिक पर आत्मघाती बम हमले से आश्चर्यचकित है चीन

चीन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में पिछले सप्ताह चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे वाहन पर आत्मघाती बम हमले से वह आश्चर्यचकित है। उसने पाकिस्तान से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘सजा’’ देने और सीपीईसी परियोजना से जुड़े उसके कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले की यह करीब एक महीने में दूसरी घटना है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि इससे पहले 20 अगस्त को ग्वादर ईस्ट बे एक्सप्रेस-वे परियोजना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। काफिला बलूचिस्तान प्रांत में विनिर्माण स्थल की ओर जा रहा था। ग्वादर 60 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) परियोजना का चरम बिंदु है। बड़ी संख्या में चीनी विशेषज्ञ और कर्मचारी ग्वादर और आसपास के क्षेत्रों में सीपीईसी के तहत आने वाली परियोजनाओं में कार्यरत हैं। एक सवाल के जवाब में वांग ने बताया कि हमले में एक चीनी नागरिक को चोटें आयी हैं, जबकि कई स्थानीय कर्मचारी हताहत हुए हैं। पाकिस्तान प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, आत्मघाती बम हमलावर एक बच्चा था और चीनी काफिले को निशाना बनाने के लिए वह कालोनी से दौड़ता हुआ आया था। वांग ने कहा, ‘‘हम इस घटना से आश्चर्यचकित हैं और इस घटना की निंदा करते हैं तथा हमले में पाकिस्तानी नागरिक की मौत पर शोक जताते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से जितनी जल्दी संभव हो दोषियों को पकड़ने और सजा देने की मांग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China surprised by suicide bomb attack on Chinese national in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gwadar