अमेरिका की लताड़ के बाद पाक के बचाव में आया चीन, कहा- दुनिया दे पाकिस्तान का साथ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 19:28 IST2018-01-02T19:15:29+5:302018-01-02T19:28:27+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक जनवरी को पाकिस्तान को झूठा और धोखेबाज कहा था।

China Supported Pakistan After Trumps Outburst | अमेरिका की लताड़ के बाद पाक के बचाव में आया चीन, कहा- दुनिया दे पाकिस्तान का साथ

अमेरिका की लताड़ के बाद पाक के बचाव में आया चीन, कहा- दुनिया दे पाकिस्तान का साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (एक जनवरी) को पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह बेनकाब होते दिख रहा है। लेकिन ट्रंप की लताड़ा के बाद चीन पाकिस्तान के सपोर्ट में उतर गया है। चीन का कहना है कि "आतंकवाद के खिलाफ निरंतर लड़ने के लिए विश्व समुदाय को पाकिस्तान का साथ देना चाहिए।"

ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की निंदा किए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गेंग शुआंग का कहना है कि "पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में बहुत प्रयास और बलिदान दिया है। आतंक से निपटने के लिए पाकिस्तान ने सराहानीय योगदान किया है।" प्रवक्ता गेंग शुआंग ने ये भी कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ अभियान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से चीन काफी खुश है। चीन और पाकिस्तान हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ दिया है और दोनों देश द्विपक्षीय सहयोगों को बढ़ावा देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे ताकि दोनों देशों को फायदा हो। 

बता दें कि कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके पाकिस्तान को निशाने पर लिया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था, "अमेरिका बेवकूफी करते हुए पाकिस्तान को पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर से ज्यादा की आर्थिक मदद दे चुका है। बदले में उसे झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला। पाकिस्तान हमारे नेताओं को बेवकूफ समझता है। हम जिन आतंकवादियों को अफगानिस्तान में खोज रहे थे उन्हें पाकिस्तान ने पनाह दे रखी थी। अब और नहीं!"  राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद साफ हो गया कि अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 25.5 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) की मदद नहीं देगा। राष्ट्रपति ट्रंप के ट्टवीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि वो दुनिया के सामने तथ्य रखेगा जिससे हकीकत और अफसाने के बीच फर्क साफ हो जाएगा। 

Web Title: China Supported Pakistan After Trumps Outburst

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे