चीन ने नये समुद्र निगरानी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
By भाषा | Updated: May 19, 2021 15:09 IST2021-05-19T15:09:35+5:302021-05-19T15:09:35+5:30

चीन ने नये समुद्र निगरानी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, 19 मई चीन ने हर मौसम में समुद्री पर्यावरण पर निगरानी रखने वाली प्रणाली बनाने के प्रयासों के तहत एक नये समुद्री पर्यवेक्षण उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया जो समुद्री आपदाओं की समय-पूर्व चेतावनी देगा।
सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, एक लॉंग मार्च-4बी रॉकेट ने उत्तर पश्चिम चीन में जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से हेयांग-2डी (एचवाई-2डी) उपग्रह को लेकर उड़ान भरी।
शिन्हुआ एजेंसी की खबर के अनुसार, एचवाई-2डी हर मौसम में 24 घंटे त्वरित समुद्री निगरानी करने वाली प्रणाली के निर्माण के लिए एचवाई-2बी और एचवाई-2सी उपग्रहों के साथ युग्म बनाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।