हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के तहत श्रीलंका को मिलने वाली करोड़ो डॉलर की अंतिम किश्त चीन ने रोकी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 11, 2018 01:59 IST2018-06-11T01:59:02+5:302018-06-11T01:59:02+5:30

चीन की योजना पर आपत्ति जताने के चलते उसने श्रीलंका को हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के तहत मिलने वाली 58.5 करोड़ डालर की अंतिम किश्त को रोक दिया है।

China stopped last installment millions of dollars to Sri Lanka Hambantota port deal | हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के तहत श्रीलंका को मिलने वाली करोड़ो डॉलर की अंतिम किश्त चीन ने रोकी

हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के तहत श्रीलंका को मिलने वाली करोड़ो डॉलर की अंतिम किश्त चीन ने रोकी

कोलंबो, 11 जून। चीन की योजना पर आपत्ति जताने के चलते उसने श्रीलंका को हम्बनटोटा बंदरगाह सौदे के तहत मिलने वाली 58.5 करोड़ डालर की अंतिम किश्त को रोक दिया है। चीन इस बंदरगाह का इस्तेमाल मनोरंजन प्रयोजनों के लिए करना चाहता था , जिसका श्रीलंका ने विरोध किया था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका ने हम्बनटोटा के दक्षिणी समुद्री बंदरगाह का नियंत्रण 1.12 अरब डॉलर में 99 साल के लिए चीन को पट्टे पर दे दिया था। विपक्षी नेताओं ने इस सौदे का विरोध किया था और बंदरगाह को बेचने का आरोप लगाया था। 

संडे टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे की 58.5 करोड़ डॉलर की अंतिम किश्त चीन की कंपनी चाइना मर्चेंट्स पोर्ट होल्डिंग्स द्वारा दी जानी है , जो कि इस जमीन का उपयोग मनोरंजन प्रायोजनों के लिए करना चाहता है। 

हालांकि , श्रीलंका बंदरगाह प्राधिकरण ने जोर दिया है कि हम्बनटोटा स्थित सुविधाओं का उपयोग केवल समुद्री और बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियों में किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल मनोरंजन और पर्यटन के उद्देश्य से नहीं किया जा सकता। चीनी कंपनी ने कहा कि मामला सुलझ जाने के बाद ही धन हस्तांतरित किया जाएगा। 
 

Web Title: China stopped last installment millions of dollars to Sri Lanka Hambantota port deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे