चीन को अमेरिका से कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करनी चाहिए: बाइडन

By भाषा | Updated: February 8, 2021 01:35 IST2021-02-08T01:35:45+5:302021-02-08T01:35:45+5:30

China should expect stiff competition from America: Biden | चीन को अमेरिका से कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करनी चाहिए: बाइडन

चीन को अमेरिका से कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करनी चाहिए: बाइडन

वाशिंगटन, सात फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनके प्रशासन में चीन को ‘कड़ी प्रतिस्पर्धा’ मिलेगी लेकिन वह चीन के साथ जो नया संबंध वह बनाना चाहते हैं, उसमें संघर्ष की जरूरत नहीं है।

रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि उन्होंने 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अब तक चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कई बार पहले उस समय मिले चुके हैं, जब वे दोनों उप राष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवा कर रहे थे।

बाइडन ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं।’’

सीबीएस पर रविवार को प्रसारित ‘फेस द नेशन’ के दौरान साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि जब वे दोनों बात करेंगे तो उनके पास ‘‘बात करने के लिए काफी कुछ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China should expect stiff competition from America: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे