चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योता, आगले साल आएंगे भारत

By भाषा | Updated: June 10, 2018 16:55 IST2018-06-10T05:32:58+5:302018-06-10T16:55:13+5:30

दोनों नेताओं ने वुहान में करीब छह सप्ताह पहले हुई अभूतपूर्व अनौपचारिक मुलाकात से द्विपक्षीय संबंधों में आयी गति को आगे बढ़ाते हुए भारत और चीन के लोगों के बीच आपसी सहयोग को बढाने के लिए एक नया तंत्र विकसित करने का निर्णय लिया। 

china president xi jinping accepts PM Modi invitation for informal summit in India 2019 | चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योता, आगले साल आएंगे भारत

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योता, आगले साल आएंगे भारत

चिंगदाओ, 10 जून: द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक गति को आगे ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज( 9जून)  विस्तृत वार्ता की। जिसमें दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी रखने के साथ ही अगले वर्ष भारत में अनौपचारिक वार्ता करने पर सहमति जतायी।

दोनों नेताओं ने वुहान में करीब छह सप्ताह पहले हुई अभूतपूर्व अनौपचारिक मुलाकात से द्विपक्षीय संबंधों में आयी गति को आगे बढ़ाते हुए भारत और चीन के लोगों के बीच आपसी सहयोग को बढाने के लिए एक नया तंत्र विकसित करने का निर्णय लिया।  यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर हुई और इसमें द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा हुई जिसमें दोनों देशों द्वारा डोकलाम गतिरोध तथा कई अन्य मसलों से प्रभावित उनके संबंधों में विश्वास बहाल करने का संकल्प प्रतिबिंबित हुआ। 

SCO Summit: पीएम मोदी की मौजूदगी में ब्रह्मपुत्र पर चीन के साथ अहम करार

बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘इस साल के एससीओ के मेजबान राष्ट्रपति शी जिनपिंग  से आज शाम मुलाकात हुई। हमने द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। हमारी बातचीत भारत-चीन मित्रता में नई शक्ति प्रदान करेगी।’’ चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने शी के हवाले से कहा कि चीन आपसी राजनीतिक विश्वास निरंतर बढाने तथा सभी मुद्दों पर आपसी लाभकारी सहयोग करने हेतु वुहान बैठक को ‘‘नए शुरुआती बिन्दु’’ के तौर पर लेने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है ताकि चीन-भारत संबंधों को बेहतर एवं गतिशील तरीके से आगे बढाया जा सके।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: china president xi jinping accepts PM Modi invitation for informal summit in India 2019

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे