चीन ने बनाया मिसाइल से लैस पानी में उड़ने वाला आर्म्ड ड्रोन, अमेरिका के पास भी नहीं है यह तकनीक

By विकास कुमार | Updated: April 15, 2019 18:02 IST2019-04-15T18:02:55+5:302019-04-15T18:02:55+5:30

चीन का रक्षा बजट 178 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. 20 लाख आर्मी के साथ चीन लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में भारी इजाफा कर रहा है.

China makes armed drone a unique technology america doesn't have | चीन ने बनाया मिसाइल से लैस पानी में उड़ने वाला आर्म्ड ड्रोन, अमेरिका के पास भी नहीं है यह तकनीक

image source- The Hindu

Highlightsचीन का यह ड्रोन दुश्मन के पोजीशन का सही अंदाजा लगा कर उसके अनुरूप खुद को हमला करने के लिए तैयार कर लेती है. ड्रोन से 1200 किमी तक निशाना साधा जा सकता है और इसका नाम 'मरीन लिजार्ड' रखा गया है.

चीन ने युद्ध के बदलते प्रारूपों को देखते हुए नई तकनीकों को हासिल करने का प्रयास तेज कर दिया है. हवा और पानी में उड़ने वाले आर्म्ड ड्रोन का निर्माण इसी प्रयास का हिस्सा है.

यह ड्रोन  तकनीक अमेरिका और इजराइल के पास भी नहीं है जो इस क्षेत्र के अग्रणी माने जाते हैं. 

चीन ने हाल ही में इस ड्रोन का सफल परीक्षण किया है. इस ड्रोन से 1200 किमी तक निशाना साधा जा सकता है और इसका नाम 'मरीन लिजार्ड' रखा गया है. 

चीन का रक्षा बजट 178 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. 20 लाख आर्मी के साथ चीन लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में भारी इजाफा कर रहा है. 

चीन के इस ड्रोन की खासियत है कि इसमें रडार सिस्टम भी लगे हुए हैं. इसमें दो मशीन गन और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल भी इंस्टाल है. जिसके जरिये एयरस्ट्राइक करने के लिए यह तकनीक सबसे मुफीद मानी जा रही है. 

चीन का यह ड्रोन दुश्मन के पोजीशन का सही अंदाजा लगा कर उसके अनुरूप खुद को हमला करने के लिए तैयार कर लेती है. 

चीन के बायडू नेविगेशन सिस्टम के साथ जुड़े होने के कारण यह ड्रोन अन्य हथियारों के साथ मिल कर काम कर सकता है. 

ड्रोन तकनीक में अमेरिका और इजराइल को महारथी माना जाता रहा है लेकिन चीन के द्वारा इस डील को हासिल करने के बाद अब अमेरिका की चिंताएं बढ़ने वाली है. 

Web Title: China makes armed drone a unique technology america doesn't have

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे