चीन ने कोविड-19, गरीबी राहत सहयोग पर दक्षिण एशियाई देशों के साथ पहली बैठक की

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:59 IST2021-01-08T17:59:19+5:302021-01-08T17:59:19+5:30

China holds first meeting with Kovid-19, South Asian countries on poverty relief cooperation | चीन ने कोविड-19, गरीबी राहत सहयोग पर दक्षिण एशियाई देशों के साथ पहली बैठक की

चीन ने कोविड-19, गरीबी राहत सहयोग पर दक्षिण एशियाई देशों के साथ पहली बैठक की

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, आठ जनवरी चीन ने कोविड-19 और गरीबी राहत सहयोग के साथ ही महामारी से बाधित व्यापार और आर्थिक संबंधों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पहली बैठक की।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि महामारी के खिलाफ सहयोग तथा गरीबी कम करने जैसे विषयों पर दक्षिण एशियाई देशों के साथ पहली बैठक छह जनवरी को हुई।

कोविड-19 से निपटने में सहयोग पर चर्चा करने के लिए चीन की उक्त देशों के साथ यह तीसरी बैठक थी। हालांकि गरीबी राहत जैसे विषयों पर यह पहली बैठक थी।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की थी और कोविड-19 की रोकथाम, आर्थिक सुधार तथा बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव (बीआरआई) परियोजनाओं को बहाल करने पर चर्चा की गयी।

इसके बाद पिछले साल नवंबर में चीन ने बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ कोविड-19 को नियंत्रित करने पर उप मंत्री स्तर की वार्ता की। पहली बार चीन ने इसमें गरीबी राहत, गैर-परंपरागत सुरक्षा चुनौतियों को भी जोड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China holds first meeting with Kovid-19, South Asian countries on poverty relief cooperation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे