चीन ने हांगकांग के नेता कैरी लाम का पूर्ण समर्थन किया

By भाषा | Updated: September 3, 2019 17:10 IST2019-09-03T17:10:13+5:302019-09-03T17:10:13+5:30

हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक पारित कराने के प्रयास के विरोध में यहां प्रदर्शन शुरू हुआ था। लाम ने कहा, ‘‘ मैंने खुद से पिछले तीन महीने से लगातार कहा है कि मैं और मेरी टीम को हांगकांग की मदद के लिए बने रहना चाहिए।’’

China fully supports Hong Kong leader Carrie Lam | चीन ने हांगकांग के नेता कैरी लाम का पूर्ण समर्थन किया

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट और पेट्रोल बम फेंके।

Highlightsहांगकांग के पास सीमित हद तक ही स्वायत्तता है, अंतिम रूप से यहां चीन ही निर्णय लेता है। लाम ने इस ऑडियो के लीक होने को ‘बिल्कुल अस्वीकार्य’ बताया है और इस बात से इनकार किया है कि वह या उनकी सरकार ने अशांति का वातावरण बनाया।

चीन ने मंगलवार को हांगकांग के नेता कैरी लाम का पूर्ण समर्थन किया है। चीन का यह बयान उस ऑडियो के बाद आया है जिसमें लाम कह रही हैं कि वह अर्ध स्वायत्त शहर में तीन महीने से चली आ रही अशांति के मद्देनजर पद छोड़ना चाहती हैं।

चीन की केंद्रीय सरकार के हांगकांग और मकाउ मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता यांग गुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम एसएआर (विशेष प्रशासनिक क्षेत्र) सरकार का नेतृत्व कर रही हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम का दृढ़ता से समर्थन करते हैं।” 

हांगकांग की नेता का पद पर बने रहने पर जोर

हांगकांग की संकटग्रस्त नेता कैरी लाम ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि उनका इरादा पद छोड़ने का नहीं है। दरअसल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में वह यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि वह पद छोड़ना चाहती हैं और हांगकांग में अशांति के लिए माफी चाहती हैं।

हांगकांग में पिछले तीन महीने से लोकतंत्र के समर्थन में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। दरअसल हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक पारित कराने के प्रयास के विरोध में यहां प्रदर्शन शुरू हुआ था। लाम ने कहा, ‘‘ मैंने खुद से पिछले तीन महीने से लगातार कहा है कि मैं और मेरी टीम को हांगकांग की मदद के लिए बने रहना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उनका इस बारे में चीन सरकार के साथ बात करना भी अपेक्षित नहीं है। हांगकांग के पास सीमित हद तक ही स्वायत्तता है, अंतिम रूप से यहां चीन ही निर्णय लेता है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने एक ऑडियो रिलीज किया था जिसमें नेता कारोबारी दिग्गजों को पिछले सप्ताह यह कहते हुए सुनी जाती हैं कि वह पद छोड़ना चाहती हैं और अशांति की जिम्मेदारी लेना चाहती हैं।

लाम ने इस ऑडियो के लीक होने को ‘बिल्कुल अस्वीकार्य’ बताया है और इस बात से इनकार किया है कि वह या उनकी सरकार ने अशांति का वातावरण बनाया। सप्ताहांत में हांगकांग में हुई रैलियों में हिंसा देखी गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट और पेट्रोल बम फेंके।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों सहित लाठियों का इस्तेमाल किया। जून से अब तक 1,100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विधेयक के विरोधी इसे हांगकांग की स्वायत्तता में एक बड़ी सेंध मान रहे हैं। इसी को लेकर वहां लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में छात्रों की मुख्य भूमिका है। 

Web Title: China fully supports Hong Kong leader Carrie Lam

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे