चीन में मूसलाधार बारिश, यांग्त्सी नदी उफान पर, बाढ़ आने का खतरा, 18 लाख लोगों को निकाला गया

By भाषा | Published: July 21, 2020 01:35 PM2020-07-21T13:35:25+5:302020-07-21T13:35:25+5:30

आधिकारिक प्रेस एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि बांध के पीछे के जलाशय में प्रवाह की दर शुक्रवार रात 55,000 क्यूबिक मीटर (लगभग 600,000 घन फुट) प्रति सेकंड दर्ज की गई थी।

China flood rain Yangtze River boom danger of flooding 18 lakh people evacuated | चीन में मूसलाधार बारिश, यांग्त्सी नदी उफान पर, बाढ़ आने का खतरा, 18 लाख लोगों को निकाला गया

बारिश के कारण विशाल ‘थ्री गॉर्जस डैम’ पर दबाव बन रहा है। (file photo)

Highlightsशनिवार को बढ़कर 61,000 घन मीटर हो गई थी, जो रविवार रात कम होकर 46,000 घन मीटर हो गई। चीन के 24 प्रांतों से बाढ़ के कारण इस महीने करीब 18 लाख लोगों को निकाला गया है।चीन मे सबसे भयानक बाढ़ 1998 में आई थी, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और करीब 30 लाख लोग बेघर हो गए थे।

बीजिंगः चीन में मूसलाधार बारिश के कारण यांग्त्सी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है, जिससे फिर बाढ़ आने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पिछले महीने से बाढ़ से मची तबाही के कारण पहले ही 140 लोग मारे गए हैं या लापता हैं।

बारिश के कारण विशाल ‘थ्री गॉर्जस डैम’ पर दबाव बन रहा है। आधिकारिक प्रेस एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि बांध के पीछे के जलाशय में प्रवाह की दर शुक्रवार रात 55,000 क्यूबिक मीटर (लगभग 600,000 घन फुट) प्रति सेकंड दर्ज की गई थी।

शनिवार को बढ़कर 61,000 घन मीटर हो गई थी, जो रविवार रात कम होकर 46,000 घन मीटर हो गई। चीन के 24 प्रांतों से बाढ़ के कारण इस महीने करीब 18 लाख लोगों को निकाला गया है। चीन मे सबसे भयानक बाढ़ 1998 में आई थी, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और करीब 30 लाख लोग बेघर हो गए थे।

चीन के उत्तर-पश्चिमी शहर उरुम्की में बढ़े संक्रमण के मामले

चीन के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित शिनजियांग के उरुम्की शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वहां 17 नए मामले सामने आए। शिनजियांग की राजधानी उरुम्की में संक्रमण के कम से कम 47 मामले सामने आ चुके हैं।

प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और यात्रा पर पाबंदी लगा दी गयी है । शिनजियांग रेगिस्तानी और शुष्क इलाका है और यहां कम आबादी है । चीन के मध्य में स्थित वुहान से शुरु हुई महामारी के बाद यहां पर कुछ ही मामले आए थे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इनके अलावा, विदेश से आए पांच लोग संक्रमित पाए गए। चीन ने कहा है कि जनवरी और जून के बीच महामारी से जुड़े अपराध के मामलों में 5370 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 40 प्रतिशत लोगों को जालसाजी के लिए गिरफ्तार किया गया।

राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया है कि 15 प्रतिशत लोगों पर कानूनी एजेंसियों के काम में बाधा डालने, नकली सामान बेचने आदि के आरोप लगाए हैं । पृथक-वास नियमों और यात्रा पाबंदी का उल्लंघन करने वालों के बारे में अलग से जानकारी नहीं दी गयी है।

Web Title: China flood rain Yangtze River boom danger of flooding 18 lakh people evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे