चीन में भूकंप से तबाही, 46 लोगों की मौत, इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के बाद 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

By भाषा | Published: September 6, 2022 09:04 AM2022-09-06T09:04:19+5:302022-09-06T09:08:43+5:30

चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की आशंका है। 46 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

China Earthquake: 46 people died, 50 thousand people evacuated to safe places after many buildings damaged | चीन में भूकंप से तबाही, 46 लोगों की मौत, इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के बाद 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

चीन में भूकंप से तबाही (फाइल फोटो)

Highlightsचीन के सिचुआन प्रांत के लूडिंग काउंटी 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप से तबाही।इस भूकंप में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि।भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया, कई इमारतें हुई क्षतिग्रस्त।

बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत के लूडिंग काउंटी में आए भीषण भूकंप से बड़ी संख्या में इमारतों के क्षतिग्रस्त होने के चलते 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिचुआन प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के उप निदेशक वांग फेंग ने चेंगदू में संवाददाताओं को बताया कि सोमवार रात तक 16 लोग लापता थे और 50 से ज्यादा लोग घायल थे। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार भूकंप से गांजी तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में 29 और यान शहर में 17 लोगों की मौत हुई। गांजी और यान से 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया। भूकंप के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 6,500 कर्मियों को तैनात किया गया है इसके अलावा चार हैलीकॉप्टर तथा दो ड्रोन की मदद ली जा रही है।

शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रांत के वन दमकल कर्मी के हवाले से बताया,‘‘ भूकंप के बाद भी कई हल्के झटके महसूस किए गए और कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गईं। हमें मलबे के ढेर पर चढ़ कर मोक्सी शहर तक जाना पड़ा। वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए पांच करोड़ युआन दिए हैं। प्रांतीय सरकार ने भी गांजी को पांच करोड़ युआन दिए हैं।

Web Title: China Earthquake: 46 people died, 50 thousand people evacuated to safe places after many buildings damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे