लाइव न्यूज़ :

चीन ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के बाद पहली बार सैनिकों की तैनाती की

By भाषा | Updated: November 17, 2019 00:37 IST

हांगकांग के सुरक्षा सचिव जॉन ली का-चीयू ने कहा कि पीएलए यह फैसला करने के लिये स्वतंत्र है कि सैनिकों को सैन्य स्थलों के बाहर स्वयंसेवी सेवाओं के लिये भेजा जाए या नहीं और स्थानीय सरकार के पास इस बारे में कोई रिकार्ड नहीं है कि कितनी बार ऐसा हुआ है।

Open in App

हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में पांच महीने से चल रहे प्रदर्शन के बीच पहली बार चीन ने शनिवार को वहां अपने सैनिक तैनात किये। सड़क से मलबा, अवरोधकों को हटाने में मदद के लिये सादे कपड़ों में चीनी सैनिक अपनी छावनी से बाहर निकले।

हालांकि, हांगकांग प्रशासन ने सैनिकों की तैनाती से अपने को अलग करते हुए कहा कि बीजिंग ने खुद ही सैनिक भेजे हैं। इसके लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया था। हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, विश्व की सबसे बड़ी सेना ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) की हांगकांग छावनी से सैनिकों को हांगकांग में अशांति शुरू होने के करीब पांच महीने बाद पहली बार तैनात किया गया है।

दर्जनों चीनी सैनिकों ने सड़क से अवरोधकों को हटाने में मदद के लिये अपनी कोवलून छावनी से मार्च किया। साल भर में यह पहला मौका है कि जब पीएलए की स्थानीय छावनी को जन सामुदायिक कार्य में लगाया जा रहा है। घटनाक्रम पर अर्द्ध स्वायत्त शहर की सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीएलए सैनिकों ने खुद ही सामुदायिक गतिविधि में हिस्सा लिया और हांगकांग सरकार ने प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए उन्हें नहीं कहा था।

प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक खुद ही सफाई के लिए बाहर निकले और हांगकांग सरकार ने उनसे मदद का अनुरोध नहीं किया था। सैनिकों में ज्यादातर ने हरी टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। उनके हाथों में लाल रंग की बाल्टी थी। वे रेनफ्रीयू रोड पर अवरोधकों को हटाने के लिये सुबह चार बजे अपनी छावनी से निकले थे। एक सैनिक ने बताया कि उनके कार्य का हांगकांग सरकार से कोई लेना देना नहीं है।

दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी भी सैनिकों के साथ सड़क साफ करते देखे गये। इससे पहले, हांगकांग के सुरक्षा सचिव जॉन ली का-चीयू ने कहा कि पीएलए यह फैसला करने के लिये स्वतंत्र है कि सैनिकों को सैन्य स्थलों के बाहर स्वयंसेवी सेवाओं के लिये भेजा जाए या नहीं और स्थानीय सरकार के पास इस बारे में कोई रिकार्ड नहीं है कि कितनी बार ऐसा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में 400 से अधिक सैनिक मांगखुत तूफान के दौरान गिरे पेड़ों को हटाने के लिये हांगकांग के काउंटी पार्क में भेजे गये थे। 

टॅग्स :हॉन्ग कॉन्ग
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्वHong Kong Fire Accident: हांगकांग में आवासीय परिसर में आग लगने से 44 की मौत, 279 अब भी लापता

विश्वहांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार, 13 की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद