चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति

By भाषा | Updated: August 14, 2019 09:21 IST2019-08-14T09:21:30+5:302019-08-14T09:21:30+5:30

आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था। दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं।

china denies request for two us navy ships to visit hong kong amid unrest | चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति

चीन ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति

Highlightsलोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं। ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। 

चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज ‘यूएसएस ग्रीन बे’ 17 अगस्त और ‘यूएसएस लेक एरी’ सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था।

क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे।

आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था। दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं।

ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। 

Web Title: china denies request for two us navy ships to visit hong kong amid unrest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन