चीन ने बगराम वायु सेना केंद्र उसे सौंपने की तालिबान की योजना की खबरों को फर्जी बताया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 17:57 IST2021-09-07T17:57:31+5:302021-09-07T17:57:31+5:30

China denies reports of Taliban's plan to hand over Bagram Air Force Station to it as fake | चीन ने बगराम वायु सेना केंद्र उसे सौंपने की तालिबान की योजना की खबरों को फर्जी बताया

चीन ने बगराम वायु सेना केंद्र उसे सौंपने की तालिबान की योजना की खबरों को फर्जी बताया

बीजिंग, सात सितंबर चीन ने मंगलवार को उस खबर को पूरी तरह फर्जी बताया, जिसमें कहा गया है कि तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा खाली किये गये अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण बगराम वायु सेना केंद्र को उसे सौंपने की योजना बनाई है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से जब यहां मीडिया ब्रीफिंग में इस खबर के बारे में पूछा गया कि तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा खाली किये गये अफगानिस्तान के प्रमुख बगराम वायु सेना केंद्र को उसे और कंधार हवाईअड्डा पाकिस्तान को सौंपने की योजना बनाई है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि यह विशुद्ध रूप से फर्जी खबर है।’’

अमेरिका की सेना ने करीब 20 साल बाद जुलाई में बगराम एयरफील्ड छोड़ा था। इस वायु सेना केंद्र ने अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की जंग के दौरान तालिबान के विरुद्ध अमेरिकी सेना के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भी हाल में कहा था कि चीन बगराम वायु सेना केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China denies reports of Taliban's plan to hand over Bagram Air Force Station to it as fake

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे