चीन ने वित्तीय प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने के अमेरिकी कदम की आलोचना की
By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:48 IST2021-07-09T19:48:18+5:302021-07-09T19:48:18+5:30

चीन ने वित्तीय प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने के अमेरिकी कदम की आलोचना की
बीजिंग, नौ जुलाई (एपी) चीन ने अमेरिकी वित्तीय बाजारों तक चीनी कंपनियों की पहुंच को कम करने के लिए नए अमेरिकी कदमों की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि वह ऐसी कंपनियों का बचाव करेगा। लेकिन उसने बदले की संभावित कार्रवाई के बारे में कोई संकेत नहीं दिया ।
काली सूची में शामिल कंपनियों की सूची का राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा विस्तार किए जाने के बाद ‘एसएंडपी डाउ जोन्स’ और ‘एफटीएसई रसेल’ ने अपने सूचकांकों से ऐसी चीनी कंपनियों को हटा दिया। ऐसे सूचकांक स्टॉक और बॉन्ड में अरबों डॉलर के निवेश का आधार हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका पर "राष्ट्रीय शक्ति का दुरुपयोग करने और बिना किसी कारण के चीनी कंपनियों के दमन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा को प्रभावित करने" का आरोप लगाया । वांग ने कहा कि चीन अपनी कंपनियों की सुरक्षा के लिए "सभी आवश्यक कदम उठाएगा और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के अमेरिकी प्रयासों को नाकाम करेगा।’’ हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया।
बाइडन के तीन जून के आदेश के बाद सूची में शामिल ऐसी चीनी कंपनियों की संख्या बढ़कर 59 हो गयी है जबकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ऐसी कंपनियों की संख्या 44 थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।